
विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी, महिला आयोग का पुलिस को नोटिस
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी को ऑनलाइन धमकी के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है।
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इन धमकियों को बेहद शर्मनाक बताते हुए पुलिस से मामले में दर्ज की गई FIR और आरोपियों की जानकारी मांगी है।
आयोग ने पुलिस से ये रिपोर्ट 8 नवंबर तक देने को कहा है।
मामला
पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद से ट्रोल्स के निशाने पर हैं विराट
24 अक्टूबर को टी-20 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के हाथ हार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने विराट को ट्रोल करते हुए उनकी बेटी का रेप करने की धमकी दी थी।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पक्ष लेने के बाद उन पर ये हमले और बढ़ गए। पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद शमी पर उनके धर्म को लेकर निशाना साधा गया था और विराट ने उनका बचाव करते हुए ट्रोल्स को खरी-खोटी सुनाई थी।
बयान
मालीवाल का सवाल- हार पर ये घटियापन क्यों?
विराट की बेटी पर हमलों पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए मालीवाल ने ट्वीट किया, 'विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को जिस तरह ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई, वो बेहद शर्मनाक है। इसी टीम ने हमें हजारों बार गौरवांवित महसूस कराया है, हार पर ये घटियापन क्यों? मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, 9 महीने की बच्ची को रेप की धमकी देने वाले सभी गिरफ्तार हों!'
नोटिस
दिल्ली पुलिस से मांगी गई ये जानकारियां
अपने नोटिस में मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से मामले में दर्ज की गई FIR और पहचाने और गिरफ्तार किए गए आरोपियों की जानकारियां मांगी है।
अगर किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है तो आयोग ने पुलिस से उनकी गिरफ्तारी के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने को कहा है। इसके अलावा मामले में की गई कार्रवाई की एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।
दिल्ली पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (साइबर क्राइम) को ये नोटिस भेजा गया है।
विश्व कप
टी-20 विश्व कप से लगभग बाहर हो गया है भारत
बता दें कि लगातार दो हार के बाद भारत ग्रुप चरण से ही टी-20 विश्व कप से बाहर होने की कगार पर है। पहले मैच में पाकिस्तान ने उसे 10 विकेट से हराया और फिर अगले मैच में न्यूजीलैंड ने उसे 8 विकेट से मात दी।
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। इसके साथ ही उसे ये दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे।