टी-20 विश्व कप: किस प्रकार सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं भारत, न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान?

टी-20 विश्व कप 2021 में बीते रविवार को भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की डगर अब कठिन हो गई है। वहीं सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें भारत के मुकाबले बेहतर स्थिति में हैं। ऐसे में ग्रुप-2 में मौजूदा टीमों की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओ पर नजर डालते हैं।
ग्रुप-2 से पाकिस्तान ने अपने शुरुआती तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल की तरफ तेजी से कदम बढ़ाया है। पाकिस्तान ने भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराकर ग्रुप-2 में फिलहाल शीर्ष स्थान हासिल किया हुआ है और उनका नेट रन रेट इस समय +0.638 है। वहीं बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान के अगले दो मैच नामीबिया और स्कॉटलैंड से होने हैं, ऐसे में उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है।
पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच हारने वाली न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर टी-20 विश्व कप 2021 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। अगर न्यूजीलैंड अपने बाकी बचे हुए तीनों मैच जीत लेती है, तो वह सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लेगी। उन्हें ग्रुप-2 की अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर नहीं रहना होगा। कीवी टीम के अगले तीन मैच क्रमशः स्कॉटलैंड, नामीबिया और अफगानिस्तान से होने हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए बेहतर संभावनाएं हैं।
अफगानिस्तान ने अब तक स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया है, जबकि पाकिस्तान से हार का सामना किया है। अफगानिस्तान के बचे हुए मैच भारत और न्यूजीलैंड से होने हैं, अगर वे दोनों जीत जाते हैं, तो क्वालीफाई कर लेंगे। अगर अफगानिस्तान भारत से हार जाती है और न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। इस समय अफगानिस्तान का मौजूदा नेट रन रेट सबसे बेहतर (+3.097) है।
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और ऐसी उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अपने बचे हुए मैचों में से कम से कम एक हार जाएं। इन सबके बाद भी भारत सिर्फ बेहतर नेट रन रेट के आधार पर ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद भारत का मौजूदा नेट रन रेट -1.609 तक पहुंच गया है।