टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्वकप के सुपर-12 के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है।
दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 110/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में न्यूजीलैंड ने 15वें ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।
इस टी-20 विश्व कप में भारत की यह लगातार दूसरी हार है।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने आसानी से जीता मैच
पहले खेलते हुए भारत ने पॉवरप्ले में 35 के नुकसान पर दो विकेट खो दिए। वहीं कीवी गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल में विकेट खोए। निचले क्रम में रविंद्र जडेजा ने 19 गेंदों 26* रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड से ट्रेंट बोल्ट ने तीन और इश सोढ़ी ने दो विकेट लिए।
जवाब में न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (49) और केन विलियमसन (33*) की पारियों से मैच जीत लिया।
बोल्ट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बोल्ट ने पूरे किए अपने 50 विकेट
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 50 विकेट पूरे किये और ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ पांचवे गेंदबाज बने हैं।
बोल्ट के अब 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.46 की औसत से 50 विकेट हो गए हैं।
विकेटों के मामले में बोल्ट ने भुवनेश्वर कुमार (50) की बराबरी की है।
क्या आप जानते हैं?
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीन बार कोहली को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बने सोढ़ी
इश सोढ़ी ने 17 रन देकर कोहली और रोहित के विकेट लिए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली को तीन बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।
बल्लेबाजी
डेरिल मिचेल ने बनाए 49 रन
अपना 17वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे डेरिल मिचेल अपने पहले अर्धशतक से चूक गए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 35 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी शानदार पारी के दौरान मिचेल ने चार चौके और तीन छक्के लगाए।
मिचेल ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की।
विलियमसन ने 31 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए।
जानकारी
न्यूजीलैंड ने जीता अपना पहला मैच
पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच हारने वाली न्यूजीलैंड की यह टी-20 विश्व कप 2021 में पहली जीत है। वह अपने ग्रुप-2 में तीसरे पायदान पर आ गई है।
न्यूजीलैंड बनाम भारत
न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्व कप में भारत को तीसरी बार हराया
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दोनों टीमों के बीच यह 17वां मुकाबला था, जिसमें न्यूजीलैंड ने अपनी नौवीं जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ भारत ने अब तक आठ मैच जीते हैं।
टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जीत का शत-प्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखा है। न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्व कप (2007, 2016 और 2021) में भारत को तीसरी बार हराया है।
रिकार्ड्स
भारत ने बनाए ये अनचाहे रिकार्ड्स
भारत ने टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम (110/7) टीम स्कोर बनाया है।
विशेष रूप से भारतीय टीम आज मिडिल ओवर्स (7-15) में कोई चौका नहीं लगा सकी है।
यह पहली बार है जब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार चार टी-20 मैच हारे हैं।
यह पहला मौका है जब भारत ने टी-20 विश्व कप के अपने शुरुआती दोनों मैच हारे हों।