टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान ने 10 विकेट से भारत को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने विराट कोहली (57) की पारी की बदौलत 151/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (68*) और मोहम्मद रिजवान (79*) की शानदार पारियों की बदौलत आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह पाकिस्तान ने हासिल की टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पहली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 31 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कोहली (57) और ऋषभ पंत (39) की बदौलत टीम 151 के स्कोर तक पहुंची। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर (68*) और रिजवान (79*) ने बेहतरीन पारियां खेलीं। रिजवान ने छह चौके और तीन छक्के तो वहीं बाबर ने छह चौके और दो छक्के लगाए।
टी-20 विश्व कप में पहली बार दोनों टीमों के कप्तानों ने लगाए अर्धशतक
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान और पाकिस्तानी कप्तान दोनों ने अर्धशतक लगाए। टी-20 विश्व कप में यह पहला ऐसा मैच है जिसमें दोनों टीमों के कप्तानों ने अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20 विश्व कप में एक टीम के खिलाफ 200+ रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने कोहली
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली चार पारियों में 226 रन बना चुके हैं। इन चार पारियों में यह पहला मौका था जब पाकिस्तानी टीम उन्हें आउट करने में सफल हुई है। कोहली टी-20 विश्व कप में एक ही टीम के खिलाफ 200 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल चौथे बल्लेबाज बने हैं। एक टीम के खिलाफ इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन क्रिस गेल (274) ने बनाए हैं।
पहली बार 10 विकेट से टी-20 मैच हारा भारत
यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने 10 विकेट के अंतर से कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला गंवाया है। दूसरी ओर यह पहला मौका है जब पाकिस्तान ने 10 विकेट से कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीता है।
टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक बार 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
टी-20 विश्वकप में यह 10वां मौका है जब कोहली ने 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। वह क्रिस गेल (9) को पछाड़ते हुए टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप में कोहली सबसे अधिक तीन अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली (512) पाकिस्तान के खिलाफ ICC टूर्नामेंट में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
संयुक्त रूप से सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बने बाबर और रिजवान
बाबर और रिजवान खान ने पहले विकेट के लिए रनों की साझेदारी की और भारत को बैकफुट पर ढकेला। इस साझेदारी में दोनों ने 13.2 ओवर्स में ही स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था। यह चौथा मौका है जब दोनों के बीच 100 या उससे अधिक रनों की साझेदारी हुई है। शिखर धवन-रोहित शर्मा और केन विलियमसन-मार्टिन गुप्टिल के साथ अब ये दोनों संयुक्त रूप से टी-20 में सबसे अधिक शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गए हैं।
बाबर और रिजवान की जोड़ी द्वारा बनाए गए अन्य रिकॉर्ड्स
बाबर और रिजवान के बीच हुई 152 रनों की साझेदारी भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इसके अलावा यह टी-20 विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी हो गई है। इस साल बाबर और रिजवान ने चार बार 100 से अधिक रनों की साझेदारी की है। कोई भी अन्य जोड़ी एक साल में दो से अधिक बार यह कारनामा नहीं कर सकी है।