LOADING...
तेलंगाना के इंजीनियर के पास 19 भूखंड, एक विला समेत करोड़ों की संपत्ति; छापे में खुलासा
तेलंगाना के इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

तेलंगाना के इंजीनियर के पास 19 भूखंड, एक विला समेत करोड़ों की संपत्ति; छापे में खुलासा

लेखन गजेंद्र
Jun 12, 2025
01:08 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना में सिंचाई विभाग के एक कार्यकारी इंजीनियर के पास आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है। उनके पास करोड़ों की संपत्ति मिली है। इंजीनियर का नाम नुने श्रीधर है। यह खुलासा भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) के छापे में हुआ है। ACB के अधिकारियों ने श्रीधर के 13 ठिकानों पर छापा मारा था। उनके खिलाफ आय से संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने उनके ठिकानों से दस्तावेज जब्त किए हैं।

छापा

इंजीनियर के पास है करोड़ों की संपत्ति?

ACB की जांच में पता चला कि इंजीनियर श्रीधर के पास हैदराबाद के शेखपेट में 4,500 वर्ग फुट का बेशकीमती फ्लैट है। करीमनगर में 3 फ्लैट और हैदराबाद के तेलपुर में विला है। वारंगल, हैदराबाद और करीमनगर में 3 बिल्डिंग है। उनके 3 शहरों में 19 रिहायशी भूखंड हैं। इसके अलावा 16 एकड़ कृषि भूमि और करीमनगर के कई होटलों में हिस्सेदारी भी है। इसके अलावा काफी मात्रा में नकद, सोना और बैंक खाते में भी पैसा मिला है।

जांच

थाईलैंड में की थी अपने बेटे की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीधर ने अपने बेटे की शादी थाईलैंड में की थी, जिसमें करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। उनका नाम मल्टी-स्टेज लिफ्ट सिंचाई परियोजना कालेश्वरम प्रोजेक्ट से भी जुड़ा है, जो दुनिया का सबसे बड़ी परियोजना है। परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसमें श्रीधर का भी नाम जुड़ा है। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी परियोजना को लेकर PC घोष आयोग की जांच के दायरे में हैं।

ट्विटर पोस्ट

तेलंगाना के इंजीनियर के पास करोड़ों की संपत्ति