तेलंगाना: कोंडापोचम्मा सागर जलाशय में डूबने से 2 भाइयों सहित 5 युवकों की मौत
क्या है खबर?
तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में शनिवार को कोंडापोचम्मा सागर जलाशय में सेल्फी लेने के दौरान डूबने से 2 सगे भाइयों सहित 5 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य को बचा लिया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने डूबे युवकों के शवों को निकलाने का काम शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
ऐसे में पास के क्षेत्र से गोताखोरों को बुलाकर शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
हादसा
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
पुलिस ने बताया कि मृतकों में मुशीराबाद निवासी धनुष (20), उसका छोटा भाई लोहित (17), साहिल (19), खैरताबाद निवासी जतिन (17) और कवडीगुडा निवासी चीकटला धनेश्वर (17) शामिल है। इसी तरह मुशीराबाद निवासी मोहम्मद इब्राहिम (20) और कोमारी मृगांक (17) को बचा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि सातों युवक शनिवार सुबह छुट्टी का पर घूमने के लिए हैदराबाद से जलाशय पर पहुंचे थे। उसी दौरान सेल्फी लेने के प्रयास में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
सेल्फी
सेल्फी लेने के दौरान गहरे पानी में उतरे युवक
पुलिस ने बताया कि युवकों ने जलाशय तक पहुंचने के लिए दूसरे रास्ते का इस्तेमाल किया था क्योंकि वहां बाहरी लोगों का जाना प्रतिबंधित है। इसके बाद सेल्फी लेने के लिए एक-दूसरे का हाथ पकड़कर वह आगे बढ़ने लगे। इस दौरान मृतक पांचों युवक गहरे पानी में चले गए।
पुलिस ने बताया कि इब्राहिम और मृगांक को लोगों ने गहरे पानी में जाने से बचा लिया। इसके बाद गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला।
दुख
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'युवकों के जलाशय में डूबने की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।'
भारत राष्ट्र समिति (BRS) विधायक टी हरीश राव ने दुखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की और सरकार से सभी मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की।