Page Loader
हैदराबाद के छात्र की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, सदमे में परिजन
तेलंगाना के छात्र की अमेरिका में गोली मारकर हत्या

हैदराबाद के छात्र की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, सदमे में परिजन

Jan 20, 2025
07:48 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में भारतीयों पर जानलेवा हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद निवासी एक छात्र की सोमवार को अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया और भारतीय दूतावास के जरिए उसके परिजनों के सूचना दे दी। इसके बाद से ही परिजन सदमे में है। पुलिस अब आराेपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।

घटना

छात्र के घर लौटते समय किया हमला

पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान हैदराबाद निवासी कोय्यदा रवि तेजा (26) पुत्र चंद्र मोली के रूप में हुई है। वह रात को घर लौट रहा था। उसी दौरान हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र के पिता ने बताया कि रवि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2022 में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था। वह इन दिनों नौकरी हासिल करने के लिए इंटरव्यू दे रहा था।

पुनरावृत्ति

पहले भी हो चुकी है इस तरह की वारदातें

अमेरिका में भारतीय छात्र पर हमले की यह पहली घटना नहीं है। दिसंबर 2024 में तेलंगाना के छात्र साई तेजा (22) की शिकागो में गैस स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने भारत में BBA किया था और अमेरिका में MBA कर रहे थे। इसी तरह अटलांटा में भारतीय मूल के अध्यापक डॉ श्रीराम सिंह की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह घटना वाले दिन एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।