प्रधानमंत्री मोदी का अधिकारियों को मंत्र- घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करें, दूसरी खुराक पर भी ध्यान दें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कम कोविड वैक्सीनेशन वाले जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करना चाहिए और दूसरी खुराक पर भी बराबर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक अरब खुराकें लगाने के बाद अगर हम ढीले पड़ गए तो बड़ा संकट आ सकता है। प्रधानमंत्री की इस बैठक में कम वैक्सीनेशन कवरेज वाले कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
'हर घर वैक्सीन, घर-घर वैक्सीन' नया लक्ष्य- प्रधानमंत्री
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अभी तक आप सभी ने लोगों को वैक्सीनेशन केंद्रों तक ले जाने के इंतजाम किए हैं। अब वैक्सीन को हर घर तक ले जाने की जरूरत है, घर-घर वैक्सीनेशन होना चाहिए। जोश के साथ आपको हर घर तक पहुंचना होगा।" उन्होंने कहा, "मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान में हम एक दिन में 2.5 करोड़ खुराकें लगा चुके हैं। यह हमारी क्षमता दिखाता है। अब हमारा लक्ष्य 'हर घर वैक्सीन, घर-घर वैक्सीन' है।"
प्रधानमंत्री बोले- हर गांव, हर कस्बे पर फोकस करना होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "हमें थोड़ा भी ढील नहीं देनी है। जहां भी कमी है, उन्हें जल्दी दूर करना है। हमें हर गांव, हर कस्बे पर फोकस करना होगा। अगर हर गांव के लिए अलग रणनीति बनानी हो तो बनाएं। आप 25 लोगों की टीम बनाकर ऐसा कर सकते हैं। NCC, NSS की भी मदद ले सकते हैं। हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना होगा। धर्मगुरुओं को भी वैक्सीनेशन के इस अभियान में जोड़ना होगा।"
दूसरी खुराक समय पर लगवाना बेहद जरूरी- प्रधानमंत्री
दूसरी खुराक पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की दोनों खुराकें समय पर लगवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से जिन लोगों ने दूसरी खुराक नहीं लगवाई है, उनसे संपर्क करने और उन्हें दूसरी खुराक लगाने को कहा।
बैठक में शामिल रहे 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारी, 11 राज्यों के मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी की इस समीक्षा बैठक में 40 से अधिक ऐसे जिलों के जिलाधिकारी शामिल हुए जहां 50 प्रतिशत से कम आबादी को पहली खुराक लगी है और दूसरी खुराक की कवरेज भी कम है। ये जिले झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मेघालय समेत 11 राज्यों में फैले हुए हैं और इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल हुए। ये बैठक वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।
भारत में तीन-चौथाई आबादी को लग चुकी है पहली खुराक
बता दें कि भारत में अब तक लगभग तीन-चौथाई नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, वहीं लगभग 30 प्रतिशत को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। देश में अब तक 1.07 करोड़ खुराकें लग चुकी हैं और बीते दिन 41 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं। भारत ने 21 अक्टूबर को 100 करोड़ खुराकें लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया था और वह ऐसा करने वाला चीन के बाद मात्र दूसरा देश है।
10 करोड़ लोगों ने तय समय पर नहीं लगवाई दूसरी खुराक
कोरोना वायरस की एक अरब खुराकें लगाना भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि उसकी चुनौतियां खत्म हो गई हैं। देश में पहली खुराक लगवा चुके और पूरी तरह वैक्सीनेट लोगों के बीच जो अंतर है, वो दुनिया में सबसे ज्यादा है। लोग दूसरी खुराक लगवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं और देश में 10 करोड़ लोगों ने दूसरी खुराक समय पर नहीं लगवाई है।