केंद्र की तरफ से राज्यों को भेजे गए वेंटिलेटरों का होगा ऑडिट, प्रधानमंत्री ने दिए आदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को देश में महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को दिए गए वेंटिलेटरों का ऑडिट कराने का निर्देश दिया है। ऑडिट में यह देखा जाएगा कि कितने वेंटिलेटर इस्तेमाल में हैं और उनमें से कितने काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन आपूर्ति की योजना तैयार करने को भी कहा है।
वेंटिलेटरों से जुड़ी रिपोर्टों का लिया संज्ञान
बैठक के बाद जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का गंभीरता से संज्ञान लिया है, जिसमें बताया गया था कि कई राज्यों में केंद्र की तरफ से भेजे गए वेंटिलेटरों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री ने इनका तुरंत ऑडिट करने का आदेश दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर जरूरत महसूस होती है तो वेंटिलेटरों के संचालन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को पर्याप्त प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की जाए।
प्रधानमंत्री ने गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने को कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि जिन जिलों में पॉजीटिविटी रेट ज्यादा है, वहां पर कड़े कंटेनमेंट कदम उठाने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने देशभर में टेस्टिंग बढ़ाने और राज्यों से पारदर्शिता से अपने आंकड़े रिपोर्ट करने को कहा है। ग्रामीण इलाकों में फैलती महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गांवों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बढ़ाने, घर-घर जाकर टेस्टिंग करने, आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों को जरूरी उपकरण मुहैया कराने को भी कहा।
प्रधानमंत्री मोदी बोले- ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन आपूर्ति पर दिया जाए ध्यान
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए आवंटन योजना तैयार की जाए, जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स जैसे उपकरणों को भी शामिल किया जाए। इनके निर्बाध संचालन के लिए बिजली आपर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है।
अधिकारियों ने बताया- टेस्टिंग में लाई जा रही तेजी
बैठक में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को देश में महामारी की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी और बताया कि टेस्टिंग में तेजी लाई जा रही है। मार्च के पहले हफ्ते में लगभग 50 लाख टेस्ट हुए थे, जबकि अब हर हफ्ते लगभग 1.3 करोड़ टेस्ट हो रहे हैं। अधिकारियों ने जिला और राज्य स्तर पर महामारी की स्थिति की प्रेजेंटेशन देते हुए बताया कि पॉजीटिविटी रेट लगातार कम हो रही है और नए मामलों की संख्या स्थिर हुई है।
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 3,26,098 नए मामले सामने आए और 3,890 मरीजों की मौत हुई। कुछ दिनों से नए मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,43,72,907 हो गई है। इनमें से 36,73,802 सक्रिय मामले हैं और 2,66,207 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में 31.30 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।
रफ्तार नहीं पकड़ पाया है वैक्सीनेशन अभियान
कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन को अहम हथियार माना जा रहा है, लेकिन देश में वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 18,04,57,579 खुराकें लगाई गई हैं। बीते दिन मात्र 11,03,625 खुराकें लगाई गईं। लगातार गहराते जा रहे कोरोना संकट के बीच वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है।