प्रधानमंत्री ने दिल्ली में 4,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया, गरीबों को मिले फ्लैट
क्या है खबर?
दिल्ली में विधानसभा चुनावो की तारीखों का ऐलान होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4,500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने दिल्ली के अशोक विहार में बने 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन भी किया, जो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत बनाए हैं।
प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में 600 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
फ्लैट
गरीबों को सौंपी गई 1,675 फ्लैट की चाबी
प्रधानमंत्री ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत लाभार्थियों को 1,675 नवनिर्मित फ्लैट की चाबियां सौंपी। यह फ्लैट प्रधानमंत्री की सभी के लिए आवास पहल का हिस्सा है।
इसमें केंद्र सरकार की ओर से हर फ्लैट के निर्माण पर खर्च किए गए 25 लाख रुपये में से पात्र लाभार्थियों को करीब 7 प्रतिशत राशि का भुगतान करना है।
परियोजना का उद्देश्य झुग्गी के लोगों को बेहतर और स्वस्थ आवास प्रदान करना है।
बयान
प्रधानमंत्री बोले- दिल्ली के विकास के लिए आज का दिन अहम
परियोजनाओं की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज दिल्ली के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। घर वह जगह है जहाँ सपने पनपते हैं, और हम हर भारतीय के लिए उचित आवास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये प्रयास भविष्य की पीढ़ियों को ज्ञान, नवाचार और अवसरों के साथ सशक्त बनाकर उन्हें विकास और सीखने के लिए प्रेरित करने वाले वातावरण में पोषित करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।'
विवाद
सावरकर कॉलेज के नाम को लेकर विवाद
प्रधानमंत्री ने नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी, जिसके नाम को लेकर विवाद हो रहा है। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने कॉलेज का दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की मांग की है।
NSUI ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कहा, "NSUI मांग करती है कि इस संस्थान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के नाम पर रखा जाए। उनके योगदान और विरासत को सम्मानित करने का यह सबसे अच्छा तरीका होगा।"
DU
DU में 3 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी
प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन भी किया। इसे 300 करोड़ रुपये में बनाया गया है, जिसमें कार्यालय, ऑडिटोरियम, डेटा सेंटर और व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली शामिल हैं।
इसके अलावा DU में सूरजमल विहार के पूर्वी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक, द्वारका के पश्चिमी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक और रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज के भवन की आधारशिला भी रखी।
परियोजनाएं
2 शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी हुआ
प्रधानमंत्री ने 2 शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं- नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (WTC) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (GPRA) टाइप-2 क्वार्टर का भी उद्घाटन किया।
WTC ने 600 से अधिक क्वार्टरों को अत्याधुनिक वाणिज्यिक टावरों में बदल दिया है। यहां उन्नत सुविधाओं के साथ लगभग 34 लाख वर्ग फुट वाणिज्यिक उपयोग की जगह है।
वहीं, GPRA टाइप-2 क्वार्टर में 28 टावर शामिल हैं, जिनमें 2,500 से अधिक आवासीय इकाइयां हैं।