दिल्ली: अरविंद केजरीवाल का 24 घंटे नल से साफ पानी का वादा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और वादा किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी 2025 में फिर से सत्ता में आती है तो पूरी दिल्ली के लोगों को 24 घंटे नल से साफ पानी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली को कुल 140 करोड़ गैलन (करीब 530 करोड़ लीटर) पानी उपलब्ध कराया जाएगा और पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।
2,500 नलकूप लगाने का वादा
केजरीवाल ने कहा, "यहां 2,500 नलकूप लगाए जाएंगे और यमुना पार से 25 करोड़ गैलन प्रतिदिन (MGD) पानी लाया जाएगा। दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली में जमीन के नीचे बड़े तालाब हैं। हम वहां से 100 MGD पानी निकालेंगे। वजीराबाद से पल्ला तक 100 MGD पानी निकाला जाएगा। मेरा लक्ष्य है कि आपके नल में 24 घंटे साफ पानी रहे।" घोषणा से पहले केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'जल्द ही एक बड़ी घोषणा करूंगा, जिससे दिल्ली के लोग खुश हो जाएंगे।'
सीधे नल से पीया पानी
राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी में नल से पानी की 24 घंटे आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इस मौके पर केजरीवाल ने खुद कॉलोनी में लगे नल से पानी पीया। केजरीवाल ने पानी पीने के बाद वीडियो में कहा कि पानी ऊपर की मंजिल तक चढ़ जाता है और साफ पानी है। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने दिल्ली की सत्ता संभाली थी, तब टैंकर माफिया सक्रिय थे।
केजरीवाल ने किया वादा
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कर चुके हैं बड़ी घोषणा
विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान कर चुके हैं, जिसे वे चुनाव जीतने के बाद लागू करेंगे। केजरीवाल ने महिलाओं से वादा किया कि उनकी सरकार 2025 में जीतने पर महिला सम्मान राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये कर देगी। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को संजीवनी योजना के तहत किसी भी बीमारी का इलाज खर्च की परवाह किए बिना निजी और सरकारी अस्पतालों में बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।