Page Loader
दिल्लीः होटल में लगी आग, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग, 17 की मौत

दिल्लीः होटल में लगी आग, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग, 17 की मौत

Feb 12, 2019
01:31 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के करोलबाग स्थित अर्पित होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। आग की लपटों में आने से 17 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। होटल में फंसे 25 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सूचना मिलते ही 30 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में लग गए। राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया है। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

घटनास्थल की तस्वीरें

जानकारी

जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग

आग होटल के ऊपरी फ्लोर पर लगी। आग लगते ही लोगों मे अफरा-तफरी मच गई और दो लोग जान बचाने के लिए खिड़की से कूद गए। कॉरिडोर में लकड़ी के पैनल लगे थे, जिस वजह से लोग कॉरिडोर से बाहर नहीं आ सके।

घटना

मृतकों में महिला और बच्चा भी शामिल

अर्पित होटल में कुल 40 कमरे हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे होटल में आग लगी। जिस वक्त आग लगने की घटना हुई, अधिकतर लोग सो रहे थे। जैसे ही आग की वजह से लोगों की नींद खुली, लोगों में अफरा-तफरी मच गई। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। होटल के कॉरिडोर और सीढ़ियों पर लकड़ी के पैनल होने की वजह आग तेजी से फैलती चली गई।

जानकारी

बचाव अभियान खत्म

फायर ऑफिसर विपिन केंतल ने जानकारी दी कि इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है। दमकल विभाग की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

ट्विटर पोस्ट

अभी तक 17 लोगों की मौत