तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम से मिलने पहुंचे मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी सोमवार को तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से मिलने पहुंचे। इसी बीच चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति भी अपने पिता से मिलने तिहाड़ पहुंचे। बता दें कि चिदंबरम 5 सितंबर से INX मीडिया केस में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। सोनिया और मनमोहन सिंह से पहले गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल भी चिदंबरम से मिलने के लिए दिल्ली के तिहाड़ जेल गए थे।
19 सितंबर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की स्पेशल कोर्ट ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी। अब उन्हें 3 अक्तूबर तक तिहाड़ जेल में रहना पड़ेगा। सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई होगी।
INX मीडिया केस में चिदंबरम पर पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के INX मीडिया समूह को नियमों के विरुद्ध विदेश से 305 करोड़ रुपये का फंड हासिल करने में सहायता करने का आरोप है। मामला 2007 का है और तब चिदंबरम वित्त मंत्री थे। INX मीडिया को विदेशी फंड हासिल करने की मंजूरी देने के FIPB के सहमति प्रस्ताव पर चिदंबरम ने हस्ताक्षर किए थे। उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी इस मामले में जेल जा चुके हैं।
मामले में चिदंबरम पर CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) में अलग-अलग जांच चल रही हैं। CBI ने अपने मामले में चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और 5 सितंबर तक वह उसकी कस्टडी में रहे। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। वहीं ED मामले में 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत की उनकी याचिका खारिज करते हुए ED के उन्हें गिरफ्तार करने पर लगी रोक हटा दी थी।
Delhi: Congress Interim President Sonia Gandhi and Former PM Dr Manmohan Singh arrive at Tihar Jail to meet P Chidambaram. pic.twitter.com/ouX4FXniNS
— ANI (@ANI) September 23, 2019
Delhi: Karti Chidambaram arrives at Tihar Jail to meet P Chidambaram. P Chidambaram is facing probe by both CBI and ED pertaining to alleged irregularities in the Foreign Investment Promotion Board clearance given to INX Media in 2007. pic.twitter.com/V9VcZ3hY2m
— ANI (@ANI) September 23, 2019