
उत्तर प्रदेश: अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों के यात्रियों के लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों से आने वाले लोगों के राज्य में प्रवेश के लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है।
जिन भी राज्यों में कोरोना वायरस की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत से अधिक है, वहां से आ रहे यात्रियों को नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी।
राज्य में कोरोना वायरस के मामलों को भविष्य में भी नियंत्रण में रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
फैसला
चार दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए टेस्ट रिपोर्ट
नौ शीर्ष अधिकारियों की एक टीम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बैठक में ये फैसला लिया गया।
नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों से आ रहे यात्रियों की नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट चार दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
ये नियम हवा, रोड और रेल मार्गों के जरिए राज्य में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों पर लागू होंगे। अपने निजी वाहनों के जरिए राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों पर भी ये नियम लागू होगा।
निर्देश
यात्रियों का एंटीजन टेस्ट और थर्मल स्क्रीनिंग करने का निर्देश
बैठक में योगी ने अधिकारियों को अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों से आ रहे हर यात्री का रैपिड एंटीजन टेस्ट और थर्मल स्क्रीनिंग करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने संक्रमितों की समय रहते कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने को भी कहा।
मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में अच्छी तरह से 'टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट' की नीति लागू करने का निर्देश भी दिया है।
वैक्सीन की दोनों खुराकें लगवा चुके लोगों को नए नियमों से छूट मिलेगा या नहीं, अभी ये स्पष्ट नहीं है।
पाबंदियां
अन्य कई राज्यों ने भी लगा रखी हैं ऐसी ही पाबंदियां
बता दें कि अन्य कई राज्यों ने भी अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों से आने वाले यात्रियों पर ऐसी ही पाबंदियां लगाई हुई हैं।
जिन राज्यों में अभी भी पॉजिटिविटी रेट अधिक है, उनमें केरल, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर के राज्य शामिल हैं।
किसी अधिक संक्रामक या खतरनाक वेरिएंट को राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए ये पाबंदियां लगाई जाती हैं। हालांकि ये कितनी प्रभावी साबित होती हैं, इस पर कोई स्पष्ट आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।
कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश में क्या है महामारी की स्थिति?
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण खराब हुई स्थिति अब सुधर गई है।
शनिवार को यहां 81 नए मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत हुई। लहर के चरम पर यहां एक दिन में 38,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे।
राज्य में अभी तक कुल 17.07 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 22,715 मरीजों की मौत हुई है।
सरकार पर मौतें और मामले छिपाने के आरोप भी लग रहे हैं।