
सुनील शेट्टी ने कोरोना के चलते अपनी बिल्डिंग सील होने की खबर को बताया अफवाह
क्या है खबर?
देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस महामारी ने आम से लेकर हर खास शख्स के जीवन को प्रभावित किया है।
सोमवार को खबर सामने आई थी कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले आने के बाद दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की मुंबई स्थिति बिल्डिंग सील कर दी गई है।
अब सुनील ने खुद अपनी बिल्डिंग सील होने की खबर को अफवाह बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खबर का खंडन किया है।
ट्विटर पोस्ट
सुनील ने ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी
अभिनेता सुनील ने ट्विटर हैंडल पर अपनी बिल्डिंग सील होने की खबर पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'वाह! यह कहना होगा कि फर्जी खबरें भी किसी भी वायरस की तुलना में तेजी से फैलती हैं। लोग कृपया दहशत न फैलाएं। मेरी सोसाइटी की बिल्डिंग में कोई डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने नहीं आए हैं। केवल कोरोना का एक मामला आया था, जिसके मरीज को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है।'
बयान
मेरी मां, पत्नी, अहान और आथिया स्वस्थ हैं- सुनील
सुनील ने अपने अन्य ट्वीट में बताया कि उनकी बिल्डिंग सुरक्षित है और उनके परिवार के लोग बिल्कुल स्वस्थ हैं।
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'बिल्डिंग के केवल एक विंग को नोटिस मिला है, लेकिन पूरी इमारत को सील नहीं किया गया है। किसी को गलत सूचना दी जा रही है। मेरी मां, मेरी पत्नी माना, अहान, आथिया, मेरा स्टाफ और साथ ही पूरी बिल्डिंग के लोग स्वस्थ हैं। आपकी शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
My building is safe and the family is fine. One wing has a notice up but NOT entire building sealed as being misreported. My mother, my wife Mana, #Ahan, #Athiya my staff; as well as the entire Bldg are fine thank U for your good wishes. Sorry folks no #DELTA
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) July 12, 2021
जानकारी
मीडिया रिपोर्ट में किया गया था ये दावा
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट में कोरोना के मामले सामने आने के बाद BMC ने इस बिल्डिंग को सील कर दिया है।
रिपोर्ट में कहा गया था कि एक्टर की बिल्डिंग में डेल्टा वेरिएंट के तीन मामले पाए गए हैं, जिसके बाद एहतियातन कार्रवाई की गई है।
किसी बिल्डिंग में अगर पांच या उससे ज्यादा कोरोना के मामले पाए जाते हैं, तो उसे सील करना जरूरी है।
कोरोना वायरस
मुंबई सहित देश में कोरोना की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 32,906 नए मामले सामने आए और 2020 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 4,32,778 रह गई है।
देश में बीते कुछ महीने से हालात सुधर रहे हैं।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 7,603 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 53 मरीजों की मौत हुई। राज्य में कुछ महीनों से संक्रमण की रफ्तार काबू में हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे सुनील
सुनील के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह तेलुगु स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'घनी' में दिखने वाले हैं। अभिनेता वरुण तेज इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
वह निर्देशक प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म 'मरक्कर- द लॉयन ऑफ अरेबियन सी' में भी अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म में वह एक एक समुद्री योद्धा की भूमिका अदा करेंगे।
सुनील, मिलन लुथारिया की फिल्म 'तड़प' में भी काम कर रहे हैं। फिल्म के जरिए उनके बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।