Page Loader
गिर के जंगलों में सफारी का आनंद लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शेरों की तस्वीर खींची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिर के जंगलों में सफारी का आनंद लिया (तस्वीर: एक्स/@airnews_pune)

गिर के जंगलों में सफारी का आनंद लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शेरों की तस्वीर खींची

लेखन गजेंद्र
Mar 03, 2025
11:45 am

क्या है खबर?

गुजरात के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को समय निकालकर जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया। मोदी रविवार रात को गिर नेशनल पार्क स्थित राज्य वन विभाग के अतिथि गृह 'सिंह सदन' पहुंच गए थे, जहां रात्रि विश्राम के बाद सोमवार की सुबह जंगल सफारी पर निकल गए। सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस भी है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संदेश भी एक्स पर साझा किया है।

जंगल सफारी

प्रधानमंत्री मोदी के कैमरे में कैद हुई शेरों की तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी हाफ जैकेट और कैप पहनकर हाथ में कैमरा लिए सफारी का लुत्फ लेते दिखे। इस दौरान उन्होंने कई शेरों और पशु-पक्षियों को अपनी तस्वीरों में कैद किया। जंगल सफारी के बाद मोदी गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। NBWL में सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव समेत 47 सदस्य भाग लेंगे।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी का जंगल सफारी

जानकारी

गुजरात है एशियाई शेरों का निवास स्थान

एशियाई शेर (बब्बर शेर) का एकमात्र निवास गुजरात है। केंद्र सरकार ने शेरों के संरक्षण के लिए 'प्रोजेक्ट लॉयन' के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि मंजूर की है। गुजरात के 9 जिलों के 53 तालुकाओं में 30,000 वर्ग किलोमीटर में एशियाई शेर हैं।

ट्विटर पोस्ट

वन्यजीव दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश