राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात से पहले बोले प्रधानमंत्री मोदी- बेहतर भविष्य का करेंगे निर्माण
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रवाना होने से पहले सोमवार को अहम बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि वह विश्व के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों के साथ मिलकर काम करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को फ्रांस से सीधे अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे। वहा पहुंचने के साथ वह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे।
बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या दिया बयान?
अमेरिका की यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'मैं अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं। हालांकि, जनवरी में उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत और शपथ ग्रहण के बाद यह हमारी पहली मुलाकात होगी, लेकिन मेरे पास उनके पहले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने में साथ काम करने की बहुत अच्छी यादें हैं।"
पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आएंगे।
अवसर
प्रधानमंत्री मोदी यात्रा को बताया बड़ा अवसर
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कहा, "यह यात्रा उनके (ट्रंप) पहले कार्यकाल में हमारे सहयोग की सफलताओं को आगे बढ़ाने और प्रौद्योगिकी, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और आपूर्ति श्रृंखला में लचीलेपन के क्षेत्रों सहित हमारी साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए एक एजेंडा विकसित करने का अवसर होगा।"
उन्होंने आगे लिखा, "हम अपने दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए मिलकर काम करेंगे और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।"
कार्यक्रम
पेरिस AI शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी
अमेरिका दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी सोमवार से 2 दिवसीय फ्रांस दौरे पर होंगे, जहां वे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और उसकी सह-अध्यक्षता करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे, जो यात्रा पर आए शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में आयोजित किया जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हैं।