पेरिस में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी की इमैनुएल मैक्रों और जेडी वेंस से मुलाकात, AI सम्मेलन आज
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। उनका स्वागत फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्न ने किया।
इस दौरान वे भारतीय समुदाय से मिले, जो हवाई अड्डे पर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर उनका इंतजार कर रहे थे।
मोदी ने AI शिखर सम्मेलन से पहले पेरिस के एलिसी पैलेस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस समेत अन्य वैश्विक नेताओं से मुलाकात की।
यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी और मैंक्रों ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस पहुंचने पर एक्स पर लिखा, 'पेरिस में एक यादगार स्वागत! ठंड के मौसम ने भारतीय समुदाय को आज शाम अपना स्नेह दिखाने से नहीं रोका। हम अपने प्रवासी समुदाय के आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं!'
मैक्रों ने एक्स पर लिखा, 'पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे मित्र नरेंद्र मोदी !'
मैक्रों ने स्वागत रात्रिभोज के लिए मोदी के एलिसी पैलेस पहुंचने का वीडियो भी साझा किया।
सम्मेलन
AI सम्मेलन का क्या है उद्देश्य?
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को राष्ट्रपति मैक्रों के साथ AI शिखर सम्मेलन के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें जेडी वेंस और चीनी उपराष्ट्रपति झांग गुओगिंग समेत अन्य उच्च-स्तरीय नेता भाग लेंगे।
यह सम्मेलन AI गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए वैश्विक गवर्नेंस मॉडल पर ध्यान केंद्रित करेगा, ताकि दुनियाभर के लिए सुरक्षित और पारदर्शी AI सुनिश्चितत हो।
साथ ही AI के संयुक्त अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
मायने
भारत के सह-अध्यक्षता करने के क्या है मायने?
यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब चीन के कम लागत वाले डीपसीक ने अत्यधिक सटीक AI को बाजार में उतारा है, जिससे दुनिया में खलबली मच गई है।
यह अमेरिकी ओपन AI चैटजीपीटी को कड़ी टक्कर दे रहा है।
भारत का इस AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करना यह बताता है कि अन्य पहलुओं के साथ AI की स्वतंत्रता के मामले में नियमों को आकार देने में वह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और हितधारक है।
दौरा
सम्मेलन के बाद मार्सिले जाएंगे मोदी
AI सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी मैक्रों के साथ मार्सिले जाएंगे, जहां माजर्गेस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा कर प्रथम विश्व युद्ध में शरीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धाजंलि देंगे।
यहां राष्ट्रमंडल युद्ध कब्र आयोग ने फ्रांस में लड़ने वाले कई भारतीय सैनिकों की कब्रें भी बनाई हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों की द्विपक्षीय वार्ता होगी। साथ ही मोदी-मैक्रों भारत-फ्रांस CEO फोरम को संबोधित करेंगे।
मोदी मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का भी उद्घाटन करेंगे।
जानकारी
मोदी छठी बार पहुंचे हैं फ्रांस
प्रधानमंत्री मोदी की अपने कार्यकाल के दौरान यह छठी फ्रांस यात्रा है। इससे पहले मोदी 2023 में फ्रांस के बैस्टिल डे परेड पर शामिल हुए थे। पेरिस में आयोजित AI सम्मेलन का पिछला संस्करण 2023 में ब्रिटेन और 2024 में दक्षिण कोरिया में हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
इमैनुएल मैक्रों ने साझा किया स्वागत का वीडियो
Welcome to Paris, my friend @NarendraModi! Nice to meet you dear @VP Vance! Welcome to all our partners for the AI Action Summit.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) February 10, 2025
Let’s get to work! pic.twitter.com/yatkrVYv9x