
कोरोना पॉजिटिव अमिताभ और अभिषेक बच्चन को अस्पताल में ही बिताने होंगे अगले सात दिन
क्या है खबर?
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन पिछले कोरोना पॉजिटिव होने के बाद तीन दिनों से मुंबई के नानावती अस्पताल में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। दोनों का ट्रीटमेंट काफी अच्छा से चल रहा है। वहीं कहा जा रहा है कि अब दोनों की स्थिति स्थिर है।
अब अस्तपाल से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अमिताभ और अभिषेक को अभी अगले सात दिनों तक अस्पताल में ही रहना होगा।
रूटीन
अमिताभ के रूटीन में नहीं आया खास बदलाव
अस्पताल में रहने के बावजूद अमिताभ के रूटीन में खास बदलाव नहीं आए हैं। वह पहले की ही तरह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
उन्होंने सोमवार की रात को अपनी एक कविता के माध्यम से उनके लिए दुआ कर रहे फैंस का शुक्रिया अदा किया है। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि वे उनके प्रति नतमस्तक हैं।
वहीं अभिषेक ने रविवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, 'डॉक्टर्स के निर्णय तक मैं और मेरे पिता अस्पताल में रहेंगे।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए अमिताभ का पोस्ट
स्टाफ का टेस्ट
फिर होगा अमिताभ के स्टाफ का कोरोना टेस्ट
गौरतलब है कि सोमवार को अमिताभ के 26 स्टाफ मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन अब खबर आई है कि सभी का दोबारा से टेस्ट किया जाएगा।
दरअसल, स्टाफ के सभी लोगों का एंटीबॉडी टेस्ट होगा। BMC यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बच्चन परिवार के घर में कोरोना कैसे पहुंचा।
रिपोर्ट्स की माने तो BMC यह भी पता करेगी कि पिछले कुछ दिनों में बच्चन परिवार के सदस्य कहां-कहां गए थे।
कोरोना पॉजिटिव
बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि बीते शनिवार को कुछ तकलीफों के कारण 77 वर्षीय अमिताभ का कोरोना टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव आया। इसके बाद उनके पूरे परिवार का टेस्ट करने पर अभिषेक बच्चन भी इस महामारी से संक्रमित पाए गए।
जबकि रविवार को बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव मिलीं। हालांकि, ऐश्वर्या और आराध्या घर पर क्वारंटीन हैं।
वहीं बच्चन परिवार में जया, बेटी श्वेता, नातिन नव्या और नाती अगस्त्य नंदा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई।
कोरोना का कहर
हर दिन बढ़ रहा है कोरोना का कहर
आज सुबह ही सारा अली खान का ड्राइवर भी इसकी चपेट में आ गया। इससे पहले रेखा के घर का वॉचमैन भी कोरोना पॉजिटिव मिला।
कोरोना संक्रमण की बात करें तो हर दिन इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य बन चुका है।
यहां अब तक 2,60,924 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 10,482 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।