Page Loader
रान्या राव मामला: बड़े हवाला रैकेट का हिस्सा है अभिनेत्री? तीसरे आरोपी ने किए कई खुलासे
अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े मामले में नए खुलासे हुए हैं

रान्या राव मामला: बड़े हवाला रैकेट का हिस्सा है अभिनेत्री? तीसरे आरोपी ने किए कई खुलासे

लेखन आबिद खान
Apr 03, 2025
06:08 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में नए खुलासे हुए हैं। इस प्रकरण में तीसरे आरोपी और सोने के व्यापारी साहिल जैन को विशेष कोर्ट ने 7 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब साहिल की रिमांड कॉपी से सामने आया है कि रान्या करीब 38 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट का भी हिस्सा थीं। तस्करी किए गए सोने को बेचने और पैसों के लेन-देन में साहिल ने रान्या की मदद की थी।

आरोप

साहिल ने सोने को बेचने और पैसे के लेन-देन में की मदद

NDTV ने साहिल की रिमांड कॉपी के हवाले से बताया है कि उसने जनवरी में 11.5 करोड़ रुपये के 14 किलो सोने को ठिकाने लगाने में रान्या की मदद की थी। साहिल ने 55 लाख रुपये के हवाला के पैसे बेंगलुरु भेजे थे। साहिल ने ये भी बताया कि उसने फरवरी में 11.8 करोड़ रुपये के 13 किलो सोने और 11.25 करोड़ रुपये के हवाला के पैसे को दुबई भेजने में रान्या राव की मदद की थी।

कमीशन

हर लेन-देन पर साहिल को मिलते थे 55,000 रुपये

रिपोर्ट के मुताबिक, साहिल ने करीब 40 करोड़ रुपये के करीब 50 किलो सोने और 38 करोड़ रुपये के हवाला कैश को ठिकाने लगाने में रान्या की मदद की थी। इसके बदले हर लेन-देन पर साहिल को 55,000 रुपये कमीशन मिलता था। अधिकारियों को शक है कि 4 मार्च को रान्या के घर पर छापे के दौरान मिले 2.7 करोड़ रुपये भी हवाला के हैं, जो कथित तौर पर अभिनेत्री को कमीशन के तौर पर मिले हैं।

मदद

साहिल ने कब-कब की रान्या की मदद?

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, साहिल ने नवंबर, 2024 में 6.8 करोड़ कीमत का 8.9 किलोग्राम सोना बेचने और हवाला के जरिए 6.5 करोड़ रुपये दुबई भेजने में रान्या की मदद की। दिसंबर, 2024 में साहिल ने 9.9 करोड़ कीमत का 12.6 किलोग्राम सोना बेचने और 9.6 करोड़ रुपये दुबई भेजने में मदद की। इस साल जनवरी में साहिल ने 11.5 करोड़ का सोना और फरवरी में 11.8 करोड़ का सोना बेचने में रान्या की मदद की।

साहिल

साहिल के बारे में क्या पता है?

साहिल को 26 मार्च को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बेल्लारी से गिरफ्तार किया था। यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी थी। साहिल मूल रूप से कर्नाटक के बल्लारी का रहने वाला है और मुंबई में अपने मामा के साथ रह रहा था। इससे पहले मुंबई में उसे सोना तस्करी के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। तब उसके पास से 6.9 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था।

मामला

क्या है मामला?

4 मार्च को रान्या को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर DRI ने हिरासत में लिया था। वे दुबई से लौट रही थीं। तलाशी लेने पर रान्या के बेल्ट और जैकेट में चालाकी से छुपाया गया 14.8 किलोग्राम सोना मिला था, जिसकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये है। इसके बाद रान्या को गिरफ्तार कर लिया गया था। रान्या फिलहाल जेल में हैं और उनकी जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है।