
सोना तस्करी मामला: जेल में ही रहेंगी रान्या राव, बेंगलुरू कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
क्या है खबर?
दुबई से सोने की तस्करी के मामले में फंसी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को अभी जेल में ही रहना होगा। दरअसल, आज यानी 27 मार्च को बेंगलुरू कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
बेंगलुरु की एक अदालत ने सोना तस्करी मामले में रान्या को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि 3 मार्च, 2025 को रान्या को दुबई से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे गिरफ्तार किया गया था।
मामला
क्या है पूरा मामला?
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने रान्या को बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह दुबई से आ रही थीं।
अभिनेत्री के ऊपर 14.8 किलोग्राम सोना रखने का आरोप है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
गिरफ्तारी के बाद DRI ने रान्या के बेंगलुरु स्थित घर पर छापा मारा, जहां से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए।
गिरफ्तारी
तीसरा शख्स भी गिरफ्तार
रान्या से जुड़े सोने की तस्करी मामले में DRI ने तीसरे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेत्री को तस्करी के सोने को ठिकाने लगाने में कथित तौर पर मदद करने के आरोप में एक सोने के डीलर को पकड़ा गया है।
मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि डीलर साहिल जैन बेल्लारी का रहने वाला है और उससे पूछताछ जारी है।
इस मामले में रान्या और होटल व्यवसायी तरुण राजू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।