रान्या राव के शरीर पर चोट के निशान, DRI को शक- अभिनेत्री बड़े रैकेट का हिस्सा
क्या है खबर?
करोड़ों के सोने की तस्करी करते हुए पकड़ी गईं अभिनेत्री रान्या राव को लेकर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
DRI को शक है कि रान्या किसी बड़ी गैंग का हिस्सा हो सकती हैं, जो हवाई अड्डों पर VIP लोगों को दिए जाने वाले प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर सोने की तस्करी करता था।
DRI ने यह भी गौर किया है कि रान्या के शरीर पर चोट के कई निशान हैं।
DRI
रान्या के चेहरे पर चोट के निशान
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, DRI ने दावा किया है कि रान्या ऐसी गैंग का हिस्सा हैं, जो हवाई अड्डों पर VIP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर तस्करी में शामिल था।
रान्या के शरीर पर चोटों के निशान ने मामले को और पेचीदा बना दिया है। ये निशान खासतौर पर आंखों के नीचे और चेहरे पर हैं।
वहीं, रान्या का कहना है कि दुबई जाने से बहुत पहले ही उनके चेहरे पर चोट लग गई थी।
जज
कोर्ट में जज के सामने रोने लगीं रान्या
DRI ने कोर्ट को बताया कि रान्या जांच में पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रही हैं और अक्सर भावनात्मक रूप से परेशान हो रही हैं।
7 मार्च को कोर्ट में पेश किए जाने पर कथित तौर पर रान्या जज के सामने रोने लगी थीं।
DRI ने कहा कि फॉरेंसिक विश्लेषण के दौरान मिले सुरागों का उपयोग आरोपी से पूछताछ करने के लिए किया जाएगा। DRI ने कहा कि उसका पूरा ध्यान पूरे सिंडिकेट को उजागर करने पर है।
हिरासत
10 मार्च तक DRI हिरासत में भेजी गईं रान्या
रान्या को विशेष अदालत ने 10 मार्च तक DRI की हिरासत में भेजा है। कोर्ट ने निर्देश दिए कि जांच अधिकारी रान्या से केवल पूछताछ करे सकते हैं और दबाव डालने की अनुमति नहीं है।
हिरासत के दौरान रान्या को जरूरी चिकित्सा जांच और भोजन प्रदान किया जाना चाहिए।
रान्या हर दिन आधे घंटे के लिए एक महिला अधिकारी की उपस्थिति में अपने वकीलों से भी मिल सकेंगी।
10 मार्च को रान्या को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी
14.8 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ी गई थीं रान्या
4 मार्च को रान्या को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर DRI ने हिरासत में लिया था। वे दुबई से लौट रही थीं।
तलाशी लेने पर रान्या के बेल्ट और जैकेट में चालाकी से छुपाया गया 14.8 किलोग्राम सोना मिला था, जिसकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये है। इसके बाद रान्या को गिरफ्तार कर लिया गया।
बीते 15 दिनों में रान्या 4 बार दुबई गई थीं, इस वजह से DRI की उन पर नजरें थीं।