LOADING...
अभिनेत्री रान्या राव का बड़ा खुलासा, बोलीं- सोने की तस्करी के लिए ब्लैकमेल किया गया
गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री रान्या राव ने किया बड़ा खुलासा

अभिनेत्री रान्या राव का बड़ा खुलासा, बोलीं- सोने की तस्करी के लिए ब्लैकमेल किया गया

Mar 05, 2025
03:20 pm

क्या है खबर?

कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रान्या राव को हाल ही में बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अभिनेत्री के ऊपर 14.8 किलोग्राम सोना रखने का आरोप है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। रान्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पूछताछ के दौरान रान्या ने बताया कि उन्हें सोने की तस्करी के लिए ब्लैकमेल किया गया था।

गिरफ्तारी

रान्या के घर पर मारा छापा

रान्या की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने लावेल रोड स्थित नंदवानी मेंशन में उनके आवास पर छापा मारा। तलाशी के दौरान 2.67 करोड़ नकद और 2.06 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने रान्या के घर से 3 बड़े बक्से जब्त किए, जिसमें 17.29 करोड़ का सोना मिला है। फिलहाल रान्या से पूछताछ जारी है। रान्या पिछले 15 दिनों में 4 बाद दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, जिसके बाद राजस्व खुफिया निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार किया।

रान्या

कांस्टेबल बसवराजू भी हिरासत में

इस मामले पुलिस ने कांस्टेबल बसवराजू को भी हिरासत में लिया है। दरअसल, रान्या ने बसवराजू की मदद से सुरक्षा जांच को दरकिनार करने की कोशिश की। हालांकि, राजस्व खुफिया निदेशालय को उसकी गतिविधियों के बारे में पता चल गया और बसवराजू को सोने की खेप के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर अधिकारियों को उसकी जैकेट के अंदर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य का 14.2 किलोग्राम विदेशी सोना मिला। पुलिस बसवराजू से भी पूछताछ कर रही है।