कौन हैं अभिनेत्री रान्या राव, जिन्हें सोने की तस्करी के आरोप में किया गया गिरफ्तार?
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह दुबई से आ रही थीं।
अभिनेत्री के ऊपर 14.8 किलोग्राम सोना रखने का आरोप है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
रान्या को बीते दिन अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद अभिनेत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मामला
15 दिनों में 4 बार दुबई गईं अभिनेत्री
न्यायिक हिरासत में लिए जाने से पहले रान्या का बॉरिंग अस्पताल में मेडिकल परीक्षण हुआ। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि रान्या पिछले 15 दिनों में 4 बाद दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, जिसके बाद राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया।
इस खुफिया जानकारी के आधार पर DRI अधिकारी रान्या को बेंगलुरु के हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया।
परिचय
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं रान्या
रान्या कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री। 28 मई, 1993 को कर्नाटक के चिकमगलूर में जन्मीं रान्या पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की बेटी हैं।
उन्होंने बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है। इसके बाद रान्या ने कन्नड़ सिनेमा का रुख किया और 2014 में फिल्म 'माणिक्य' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
वह तमिल फिल्म 'वाघा' में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा रान्या ने 'पटाखी' और 'मांझा' जैसी फिल्मों में काम किया है।