
कोरोना वायरस: देश में लगातार बढ़ रही पॉजिटिविटी रेट, मृत्यु दर में आ रही गिरावट
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस महामारी से संबंधित दो ट्रेंड ऐसे हैं जिनमें पिछले दो महीने में कोई बदलाव नहीं आया है। इनमें से एक ट्रेंड टेस्ट पॉजिटिविटी रेट और दूसरा मृत्यु दर से संबंधित है।
देश में पिछले दो महीने से पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रही है, वहीं मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि आगे भी ये ट्रेंड जारी रह सकता है।
आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
पॉजिटिविटी रेट
4.14 प्रतिशत से बढ़कर 7.44 प्रतिशत हुई पॉजिटिविटी रेट
पॉजिटिविटी रेट प्रति 100 टेस्ट पर संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या को कहते हैं। कोरोना वायरस महामारी के शुरूआती कुछ महीनों में ये रेट चार से पांच प्रतिशत के बीच रही और मई से इसमें लगातार इजाफा होना शुरू हुआ।
मई की शुरूआत में देश की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 4.14 प्रतिशत थी और अब ये बढ़कर 7.44 प्रतिशत हो गई है, यानि हर 10,000 टेस्ट पर 744 लोगों को संक्रमित पाया जा रहा है।
चिंता का विषय
बढ़ती पॉजिटिविटी रेट का मतलब, पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रहे टेस्ट
बढ़ती हुई पॉजिटिविटी रेट का मतलब है कि देश में कोरोना वायरस काफी फैल चुका है और इसका प्रसार अधिक तेजी से हो रहा है।
टेस्टिंग का भी इससे गहरा नाता है। कम संख्या में टेस्ट होने के कारण कई संक्रमित लोग छूट जाते हैं और उनके समाज में वायरस फैलाने का खतरा रहता है।
टेस्ट की संख्या बढ़ाकर और सुरक्षा संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करके पॉजिटिविटी रेट को नीचे लाया जा सकता है।
मृत्यु दर
मृत्यु दर 3.28 प्रतिशत से घटकर हुई 2.64 प्रतिशत
अब बात करते हैं मृत्यु दर की, यानि संक्रमित पाए जा रहे प्रति 100 लोगों में से कितनों की मौत हो रही है। मृत्यु दर का आंकड़ा कोरोना वायरस के खिलाफ किसी देश की लड़ाई किस दिशा में जा रही है, इसका संकेत देता है।
मई की शुरूआत में भारत की मृत्यु दर 3.28 प्रतिशत थी और अब ये घटकर 2.64 प्रतिशत पर आ गई है, यानि हर 10,000 मरीजों में से 264 मरीजों की मौत हो रही है।
ट्रेंड
आगे भी घटती रहेगी मृत्यु दर
पिछले दो महीने में केवल एक बार ऐसा हुआ जब देश की मृत्यु दर बढ़ी और ऐसा महाराष्ट्र के पुरानी 2,000 मौतों को एक साथ कुल आंकड़ों में शामिल करने के कारण हुआ।
विशेषज्ञों का मानना है कि रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि के बावजूद मृत्यु दर में कमी का ये ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा। बता दें कि देश में पिछले कई दिनों से रोजाना 400 से 600 के बीच मौतें हो रही हैं।
कोरोना का कहर
भारत में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
भारत में अब तक 8,78,254 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और वह कुल संक्रमितों के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। वायरस के संक्रमण से देश में 23,174 लोगों की मौत भी हुई है। पिछले दो दिन से रोजाना 28,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है और अब तक 63 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।