टी-20 टूर्नामेंट के साथ 14 जुलाई से श्रीलंका में होगी घरेलू क्रिकेट की वापसी
कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही क्रिकेट पर रोक लगी थी, लेकिन बीते बुधवार को इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। श्रीलंका में भले ही कोरोना के मामले कम हों, लेकिन वहां भी सुरक्षा के लिए लॉकडाउन लगाया गया था जिसमें अब ढील दी जाने लगी है। अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बताया है कि 14 जुलाई से देश में टी-20 टूर्नामेंट के साथ घरेलू क्रिकेट की वापसी होगी।
सरकार के निर्देषों का किया जाएगा पालन- चीफ एक्सीक्यूटिव
SLC के चीफ एक्सीक्यूटिव एश्ले डिसिल्वा ने कहा कि इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और ऑफिशियल की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा, "देश फिलहाल कोरोना वायरस से रिकवर कर रहा है और SLC ने इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का निर्णय खेल और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देषों को ध्यान में रखते हुए लिया है।"
श्रीलंका आयोजित कर चुकी है दो कैंप
श्रीलंका ने अपने 13 क्रिकेटर्स को 01 जून को 13 दिन की ट्रेनिंग कैंप के लिए बुलाया था। इसके बाद 22 जून से 24 खिलाड़ियों ने 10 दिन के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया जिसका हिस्सा मेंडिस भी थे। इस कैंप के दौरान एक 50 ओवर और एक टी-20 इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेला गया था। दूसरी कैंप में टीम के लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
हाल ही में भारत ने रद्द किया था अपना श्रीलंका दौरा
भारत को जून के आखिर में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए श्रीलंका का दौरा करना था, लेकिन मैचों के लिए तारीख फाइनल नहीं हो सकी थी। परिस्थितियों को देखते हुए भारत ने 11 जून को श्रीलंका का अपना लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ का दौरा रद्द कर दिया था। दोनों बोर्ड ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया था और उन्हें लगता है कि फिलहाल परस्थितियां सही नहीं हैं।
क्रिकेट की वापसी करने वाला दूसरा देश होगा श्रीलंका
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई को शुरु हुए टेस्ट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी देश ने घरेलू क्रिकेट शुरु नहीं किया है। 14 जुलाई को श्रीलंका क्रिकेट की वापसी करने वाली दूसरा और घरेलू क्रिकेट शुरु करने वाला पहला देश होगा। इंग्लैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग पर वापस बुला चुके हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी तो अभी ट्रेनिंग पर भी नहीं लौटे हैं।