
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा घूमने जाने से पहले पर्यटक जान लें ये जरूरी बातें
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण देश के सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था, जिनमें से अब तीन राज्यों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा, के पर्यटन स्थलों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है।
चूंकि कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से इन राज्यों में यात्रा करने वालों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिसका पालन करना पर्यटकों के लिए अनिवार्य है।
आइये इन नियमों के बारे में जानते हैं।
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश जाने वाले पर्यटकों के लिए नियम
हिमाचल प्रदेश जाने से पहले आपको कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना होगा। अगर आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तभी आपको हिमाचल में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। ये रिपोर्ट तीन दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त आपके पास आधिकारिक वेबसाइट से बना हुआ ई-पास जरूर होना चाहिए और आपको अपनी गाड़ी भी रजिस्टर करानी होगी।
राज्य में प्रवेश की अनुमति उन्हीं लोगों को मिलेगी जो कम से कम 5 दिन की यात्रा के लिए जाएंगे।
उत्तराखंड
देवभूमि उत्तराखंड में प्रवेश करने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन
हिमाचल प्रदेश से जुड़े सभी नियम उत्तराखंड में भी लागू होंगे और यहां पर कंटेनमेंट जोन्स के लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
इसके अतिरिक्त उत्तराखंड में प्रवेश करने के लिए भी आपके पास उनकी आधिकारिक वेबसाइट से बना ई-पास होना चाहिए।
इसके अलावा फिलहाल उत्तराखंड की चार धाम की यात्रा सिर्फ राज्य के लोग ही कर पाएंगे और बाहर से आने वाले लोगों को चार धाम की यात्रा की इजाजत नहीं होगी।
गोवा
गोवा जाना है तो इन नियमों को करें फॉलो
गोवा में प्रवेश करने से पहले भी पर्यटकों को कोरोना का टेस्ट कराना होगा। अगर कोई किसी कारणवश टेस्ट नहीं करा पाया है तो वह गोवा डाबोलिम एयरपोर्ट पर टेस्ट करा सकता है, जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे में आ जाती है।
जो लोग कोरोना का टेस्ट नहीं कराएंगे, उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा। इसके बाद ही वे गोवा घूम सकते हैं।
वहीं पर्यटकों के पास आधिकारिक वेबसाइट से बना हुआ ई-पास भी जरूर होना चाहिए।
महत्वपूर्ण टिप्स
संक्रमण-मुक्त रहने के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान
जाहिर सी बात है कि आपको कहीं भी घूमने के लिए रहने-पीने का भी इंतजाम करना होगा और ऐसे में संक्रमण-मुक्त रहने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।
1) होटल बुकिंग से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वहां कोरोना से संबंधित नियमों का पालन हो रहा है या नहीं।
2) सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने समेत अपनी हाइजीन का ध्यान रखें और भोजन भी सुरक्षित जगह पर करें।
3) पेमेंट मोड को कॉन्टेक्ट-लेस रखें।