Page Loader
कोरोना वायरस: WHO की सलाह के खिलाफ सभी वयस्कों को आइवरमेक्टिन दवा देगी गोवा सरकार

कोरोना वायरस: WHO की सलाह के खिलाफ सभी वयस्कों को आइवरमेक्टिन दवा देगी गोवा सरकार

May 11, 2021
03:50 pm

क्या है खबर?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समेत दुनियाभर की स्वास्थ्य संस्थाओं की चेतावनी के बावजूद भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए एंटी-पैरासाइटिक दवा आइवरमेक्टिन का इस्तेमाल जारी है। गोवा में तो 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को ये दवा दी जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को पांच दिन तक आइवरमेक्टिन 12mg की खुराक देने को कहा है।

बयान

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- बीमारी की गंभीरता को कम करती है दवा

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि यूनाइटेड किंगडम (UK), इटली, स्पेन और जापान में इस दवा के उपयोग पर कोरोना मरीजों के जल्द ठीक होने, जल्द वायरल लोड खत्म होने और मृत्यु दर में कमी आने की बात सामने आई। उन्होंने कहा कि आइवरमेक्टिन कोरोना संक्रमण को नहीं रोकेगी, लेकिन यह गंभीरता को कम करने में मदद कर सकती है। सामुदायिक केंद्रों तक के स्तर तक यह दवाएं प्रदान की जाएंगी।

सलाह

WHO ने फिर दी आइवरमेक्टिन का इस्तेमाल न करने की सलाह

गोवा सरकार की तरफ से ये आदेश ऐसे समय पर जारी किया है जब आज ही WHO ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आइवरमेक्टिन का इस्तेमाल न करने की सलाह ही है। WHO की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'किसी लक्षण के इलाज के लिए किसी दवा का इस्तेमाल करने से पहले सुरक्षा और प्रभावशीलता महत्वपूर्ण है। WHO क्लिनिकल ट्रायल के अलावा अन्य किसी भी परिस्थिति में आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल की सलाह देता है।'

बयान

आइवरमेक्टिन बनाने वाली कंपनी ने भी कहा- दवा के असर का कोई सबूत नहीं

स्वामीनाथन ने अपने बयान के साथ आइवरमेक्टिन बनाने वाली कंपनी मर्क का एक बयान भी साझा किया है। इस बयान में कंपनी ने कहा है कि अभी तक के किसी भी ट्रायल में इस बात का वैज्ञानिक सबूत नहीं मिला है कि आइवरमेक्टिन कोविड-19 के इलाज में फायदेमंद साबित होती है। उसने कहा है कि दवा का इस्तेमाल कितना सुरक्षित है, ज्यादातर स्टडीज में इससे संबंधित डाटा की भी कमी है।

जानकारी

WHO ने दो महीने में दूसरी बार दी इस्तेमाल न करने की सलाह

बता दें कि बीते दो महीने में यह दूसरी बार है जब WHO ने आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल की खिलाफ सलाह दी है। इसके अलावा अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य संस्था भी इसके इस्तेमाल के खिलाफ सलाह दे चुकी है।

कोरोना का कहर

भारत औऱ दुनियाभर में क्या है महामारी की स्थिति?

भारत में अब तक कुल 2,29,92,517 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 2,49,992 मरीजों की मौत हुई है। देश में बीते दिन से नए मामलों में कई देखी जा रही है और सोमवार को 3,29,942 नए मामले सामने आए। पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक लगभग 15.86 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 32.99 लाख लोगों की मौत हुई है। 3.27 करोड़ संक्रमितों और 5.82 लाख मौतों के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है।