तेलंगाना में 10 दिन का लॉकडाउन, सुबह 6 से 10 बजे तक मिलेगी आंशिक छूट
भारत का दक्षिणी राज्य तेलंगाना भी उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जिन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को काबू में करने के लिए लॉकडाउन लगाया है। राज्य में 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है और इस दौरान कड़ी पाबंदियां लागू रहेंगी। हालांकि जरूरी सेवाओं और सब्जी और दूध आदि की खरीदारी के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक लॉकडाउन में कुछ छूट दी जाएगी।
कैबिनेट बैठक में लिया लॉकडाउन लागू करने का फैसला
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। राज्य में लॉकडाउन 12 मई से 22 मई तक लागू रहेगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। इस संबंध में जल्द ही विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएगी।
चिकित्सा विशेषज्ञों ने की लॉकडाउन की वकालत
मुख्यमंत्री राव की अध्यक्षता में हुई बैठक में चिकित्सा विशेषज्ञों ने राज्य में संक्रमण की रफ्तार को कम करने के किए लॉकडाउन की वकालत की थी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन जैसे उपाय से राज्य में संक्रमण की चेन को तोड़ना आसान हो जाएगा।
लॉकडाउन में केवल चार घंटे खुल सकेंगे बाजार- CMO
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान सभी होटल, पब, बार बंद रहेंगे। वहीं जरूरी खानपान की दुकानें खुली रहेंगी। इनमें सभी भोजनालय या रेस्तरां, मीट की दुकान, फल-सब्जी और किराने की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक यानी चार घंटे ही खुली रहेगी। इसके बाद केवल आवश्यक गतिविधियों का ही संचालन हो सकेगा। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार को दिया गया था यह बयान
बता दें कि तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार शाम को कहा था कि कुछ रिपोर्टों में यह सुझाव दिया गया है कि कुछ राज्यों में लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण में कमी नहीं आई है। इसके अलावा लॉकडाउन पर अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं। कुछ लोग राज्य में लॉकडाउन लगाने के पक्ष में हैं। इन परिस्थितियों में मंगलवार को राज्य कैबिनेट लॉकडाउन से होने वाले फायदे व नुकसान पर चर्चा करेगी और इसके बाद ही इस पर निर्णय किया जाएगा।
तेलंगाना में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि तेलंगाना में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,826 नए मामले सामने आए और 32 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में अब तक 5,02,187 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,771 मरीजों की मौत हो चुकी है और 4,36,619 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है। राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 62,797 पर पहुंच गई है। इसको देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन का कदम उठाया है।