
कोरोना वायरस की चपेट में आईं अभिनेत्री सारा खान, घर में हुईं क्वारंटीन
क्या है खबर?
हर दिन कोरोना वायरस के मामले देशभर में बढ़ते जा रहे हैं। जहां एक ओर अब लोग अपने कामों पर लौट आए हैं, वहीं कोरोना के चपेट में आने वाले लोगों की भी संख्या भी बढ़ गई है।
अब छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा सारा खान भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी है।
पोस्ट
सारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी जानकारी
सारा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'दुर्भाग्यवश आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अथॉरिटी और डॉक्टर ने मुझे घर पर ही क्वारंटीन होने की सलाह दी है। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद करती हूं।'
सारा के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस जल्द से जल्द उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें आराम करने और अपना बेहतर ध्यान रखने की भी सलाह दी है।
लक्षण
सारा में नहीं है कोरोना के लक्षण
सारा ने इंडिया टुडे को बताया, "मैं कुछ दिनों से मौसम के कारण अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। इसलिए मैंने काम से भी छुट्टी ली। बाद में जब मैंने कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैं अपने डॉक्टर की सलाह का पालन कर रही हूं। उम्मीद है मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी।"
उन्होंने कहा, "मुझमें कोई लक्षण नहीं है। लेकिन लक्षण होने और न होने दोनों ही हालातों में स्वछता और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है।"
घरेलू उपचार
घरेलू नुस्खों से इलाज कर रही हैं सारा
सारा ने कहा, "जो भी कुछ दिनों में मेरे करीब आए हैं मैं उन सभी लोगों को टेस्ट करवाने की सलाह दूंगी।"
उन्होंने कहा कि वह घरेलू उपचार के जरिए इसका सामना कर रही हैं क्योंकि इस समय यही सबसे बेहतर उपाय है।
सारा ने कहा कि कोरोना किसी को भी हो सकता है, ऐसे में जरूरी है कि आप अपने स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रखें। क्योंकि जब इम्यून सिस्टम अच्छा होगा तभी आप इस वायरस को हरा पाएंगे।
वर्क फ्रंट
'संतोशी मां' में दिख रही हैं सारा
गौरतलब है कि सारा खान के अभिनय करियर की बात करें तो उन्हें खासतौर पर उनके फैंस उन्हें स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'बिदाई' की साधना के रूप में जानते हैं। अपने पहले ही सीरियल से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
वैसे, इन दिनों उन्हें एंड टीवी के लोकप्रिय शो 'संतोषी मां- सुनाएं व्रत कथाएं' में देखा जा रहा है। इस शो में देवी पॉलमी की भूमिका निभा रही हैं।
आंकड़े
24 घंटे में सामने आए 90,000 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले
कोरोना वायरस हर दिन देश में पैर पसारता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कुल 95,735 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 44,65,863 हो चुकी है। जबकि 75,062 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।
भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो अब तक 9,67,349 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 27,787 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।