योगी आदित्यनाथ और CJI चंद्रचूड़ को भेजा गया अतीक अहमद का गोपनीय पत्र, वकील का दावा
क्या है खबर?
गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने मंगलवार को एक बड़ा दावा किया।
उन्होंने कहा कि अतीक का एक गोपनीय पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भेजा गया है।
मिश्रा ने आगे बताया कि अतीक ने अपनी मौत होने की स्थिति में पत्र भेजने का निर्देश दिया था। अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी।
बयान
पत्र की सामग्री के बारे में नहीं है कोई जानकारी- वकील
अतीक के वकील ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, "अतीक ने कहा था कि अगर उसके साथ कोई दुर्घटना होती है या उसकी हत्या कर दी जाती है तो एक सीलबंद लिफाफे में उसका पत्र भारत के मुख्य न्यायाधीश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेज दिया जाए।"
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने यह पत्र नहीं भेजा है और उन्हें पत्र की सामग्री के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।
आशंका
अतीक ने जताई थी उसका फर्जी एनकाउंटर किए जाने की आशंका
बता दें कि अतीक ने अपनी हत्या से कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी, जिसमें उसने अपना फर्जी एनकाउंटर किए जाने की आशंका जताई थी।
अतीक ने कहा था कि उसे और उसके परिवार को उमेश पाल हत्याकांड में षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।
प्रयागराज की एक कोर्ट ने पिछले महीने उमेश पाल अपहरण के मामले में अतीक को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
तलाश
अतीक की पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। शाइस्ता अपने पति की हत्या से पहले से ही फरार हैं।
बतौर रिपोर्ट्स, पुलिस मुखबिरों की सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली, ओखला और पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है।
बता दें कि शाइस्ता के अलावा उमेश पाल हत्याकांड के कई अन्य आरोपी भी फरार हैं।
हत्या
पुलिस हिरासत में हुई थी अतीक और अशरफ की हत्या
उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम 15 अप्रैल को देर रात अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जा रही थी। इस बीच मीडियाकर्मी के रूप में आए तीन लोगों ने गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी थी।
ये पूरी घटना मीडियाकर्मियों के कैमरों में भी रिकॉर्ड हुई थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि अतीक को 9 गोलियां लगी थीं, जबकि उसके भाई अशरफ को 5 गोलियां मारी गई थीं।