
जहांगीरपुरी हिंसा: गृह मंत्री अमित शाह का दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश
क्या है खबर?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है। शाह ने सोमवार रात को अस्थाना से फोन पर बात की।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्री बहुत स्पष्ट थे और उनसे जांच के दौरान कोई गलती न करने को कहा।
बता दें कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है और अमित शाह इसके बॉस हैं।
हिंसा
जहांगीरपुरी में क्या हुआ था?
उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी में शनिवार शाम को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हो गई थी।
शोभायात्रा वालों का कहना है कि मुस्लिम इलाके से निकलने पर उन पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद ये हिंसा हुई। वहीं मुस्लिमों का कहना है कि शोभायात्रा में शामिल लोगों ने मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश की।
हिंसा में लगभग 10-12 लोग घायल हुए जिनमें आठ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
जांच
बिना मंजूरी के आयोजित की जा रही थी शोभायात्रा- पुलिस
अब तक की जांच के अनुसार, जिस शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई, पुलिस से उसकी मंजूरी नहीं ली गई थी और वो बिना अनुमति के आयोजित की जा रही थी।
पुलिस के अनुसार, जब ये शोभायात्रा मस्जिद के पास से गुजरी तो तेज धार्मिक नारों के कारण अजान की आवाज दब गई।
इस पर मुस्लिमों ने उनसे आवाज कम करने को कहा और दोनों पक्षों में बहस होने लगी जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई।
कार्रवाई
अब तक गिरफ्तार किए गए 23 आरोपी, दोनों शूटर भी गिरफ्त में
पुलिस अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से दो नाबालिग बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में गोली चलाने वाले असलम और सोनू चिकना भी शामिल हैं।
सोनू को कल गिरफ्तार किया गया। जब दोपहर में पुुलिस उसकी पत्नी से पूछताछ करने पहुंची तो स्थानीय महिलाओं ने पुलिस पर पथराव किया। स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में ले लिया गया।
आरोपियों के पास से तलवारें और बंदूकें भी बरामद की गई हैं।
जांच पर सवाल
पुलिस पर नाबालिग को वयस्क दिखाने का आरोप
मामले में पुलिस की जांच पर सवाल भी उठ रहे हैं औऱ उस पर एक नाबालिग आरोपी की उम्र छिपाने का आरोप है। इसे लेकर हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने NDTV को बताया कि गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने अपनी उम्र 21-22 साल बताई थी और डॉक्टर के पास जाने पर भी उसने अपनी उम्र इतनी ही बताई।
उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश कर दिया गया है।
सांप्रदायिक हिंसा
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों से सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आई हैं।
रामनवमी के दिन मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई इलाकों में शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी। गुजरात में हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मध्य प्रदेश के खरगोन में हालात संभालने के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा था।
फिलहाल इन सभी मामलों की जांच की जा रही है।