
विजय और पूजा हेगड़े की 'बीस्ट' 11 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी
क्या है खबर?
साउथ अभिनेता थलापति विजय और पूजा हेगड़े की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बीस्ट' को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच आई थी।
थिएट्रिकल रिलीज के बाद काफी समय से फिल्म के नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने की अटकलें चल रही थीं। आखिरकार मेकर्स ने आज फिल्म की डिजिटल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
'बीस्ट' 11 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर दी जानकारी
नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है।
नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'क्या आप पावर, आतंक और फायर को महसूस कर सकते हैं, क्योंकि 'बीस्ट' 11 मई को नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में प्रसारित होगी।'
शेयर किए गए पोस्टर में अभिनेता विजय हाथों में बंदूक थामे हुए दिख रहे हैं। इसमें उनका लुक शानदार लग रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
Can you feel the POWER💥TERROR💥FIRE💥BECAUSE BEAST ARRIVES ON NETFLIX ON MAY 11 💪 in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada and Hindi. pic.twitter.com/7M5uuvlnsA
— Netflix India (@NetflixIndia) May 4, 2022
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं
जैसे ही फिल्म की डिजिटल रिलीज डेट का ऐलान किया गया, दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म को लेकर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'यह एक औसत फिल्म है, लेकिन हम इसका इंतजार करेंगे। मैंने इसे सिनेमाघरों में देखा है, लेकिन थलापति की फिल्म होने के चलते मैं इसे कई बार देखना चाहूंगा।'
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, 'लव यू विजय।'
कहानी
आतंकवादियों के हाईजैक के इर्दगिर्द घूमती है कहानी
खास बात यह है कि इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर को बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने लॉन्च किया था। फिल्म में विजय का एक्शन अवतार दर्शकों को पसंद आया है।
फिल्म में वह एक रॉ एजेंट वीरा राघवन की भूमिका में दिखे हैं। फिल्म की कहानी आतंकवादियों के हाईजैक की एक घटना के इर्दगिर्द घूमती है। नेल्सन दिलीपकुमार ने फिल्म का निर्देशन किया है।
फिल्म तमिल सहित हिंदी भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
कमाई
'बीस्ट' ने दुनियाभर में 240 करोड़ रुपये कमाए
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विजय की 'बीस्ट' ने दुनियाभर में 240 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं। यह फिल्म बहुत जल्द 250 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।
यह 'मर्सल', 'सरकार' और 'बिगिल' के बाद 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली विजय की चौथी फिल्म बनने वाली है।
अभिनेता विजय को साउथ फिल्मों में सुपरस्टार का दर्जा हासिल है। खबरों की मानें तो 'बीस्ट' के लिए विजय ने करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बीते 26 अप्रैल को ही आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसके अलावा अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर की फिल्म 'थार' 6 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी। फिल्म के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।