
'KGF चैप्टर 2' और 'जर्सी' से होगी 'बीस्ट' की टक्कर, हिन्दी संस्करण 600-700 स्क्रीन पर दिखेगी
क्या है खबर?
मौजूदा दौर में हिन्दी बेल्ट में भी साउथ फिल्मों की खूब चर्चा चल रही है।
चाहे रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' हो या फिर एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR', थिएटर में इन फिल्मों का जलवा देखने को मिला है।
अब साउथ अभिनेता थलापति विजय की फिल्म 'बीस्ट' की चर्चा चल रही है। फिल्म का हिन्दी वर्जन भी दर्शकों के बीच आएगा। खबरों की मानें तो इसके हिन्दी वर्जन को 600-700 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।
रिपोर्ट
13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय की तमिल फिल्म 'बीस्ट' का हिन्दी वर्जन 600-700 स्क्रीन पर आएगा। फिल्म के हिन्दी संस्करण को UFO मूवीज द्वारा रिलीज किया जाएगा।
UFO मूवीज के डिस्ट्रीब्यूशन एंड फिल्म सर्विसेज के CEO पंकज जयसिंह ने कहा, "हम 'बीस्ट' को हिन्दी भाषी बाजारों में लगभग 600-700 स्क्रीन पर रिलीज करने की सोच रहे हैं।"
फिल्म के हिन्दी वर्जन का टाइटल 'रॉ' रखा गया है और यह 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
स्क्रीन्स
इन फिल्मों से क्लैश के बावजूद 'बीस्ट' को मिले ठीक-ठाक स्क्रीन्स
'बीस्ट' की टक्कर 'KGF चैप्टर 2' और 'जर्सी' से होगी। इस लिहाज से देखा जाए, तो इस फिल्म को ठीक-ठाक स्क्रीन्स मिले हैं।
एक ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया, "विजय की पिछली फिल्म 'मास्टर' का हिन्दी संस्करण कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया। इसके अलावा हाल ही में रवि तेजा की 'खिलाड़ी' और अजित की 'वलीमाई' जैसी कुछ डब फिल्में दर्शकों को आकर्षित करने में विफल रहीं। फिर भी 'बीस्ट' के लिए उत्साह है, क्योंकि विजय एक चर्चित चेहरा हैं।"
ट्रेड एक्सपर्ट की राय
क्लैश का स्क्रीन के बंटवारे पर पड़ेगा प्रभाव?
ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो तमिल फिल्म 'बीस्ट' और उसके हिन्दी वर्जन को 700 स्क्रीन मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी।
सूत्र ने कहा, "किसी को भी 'सूर्यवंशी' और 'इटरनल' के बीच प्रतिस्पर्धा की उम्मीद नहीं थी। इसलिए, यह अगले हफ्ते ही पता चलेगा कि क्या तीनों फिल्मों के वितरकों के बीच झड़प होगा या वे आपस में स्क्रीन का बंटवारा करेंगे।"
इसमें कोई दोराय नहीं है कि 'पुष्पा' की सफलता के बाद साउथ फिल्मों को प्राथमिकता मिलने लगी है।
फीमेल लीड
'बीस्ट' में विजय के साथ दिखेंगी पूजा हेगड़े
विजय के अलावा 'बीस्ट' में पूजा हेगड़े दिखने वाली हैं। हाल में फिल्म का हिन्दी ट्रेलर दर्शकों के बीच आया है। फिल्म के हिन्दी ट्रेलर को बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने लॉन्च किया था।
ट्रेलर में विजय का एक्शन अवतार दर्शकों को पसंद आया है। फिल्म में वह एक रॉ एजेंट वीरा राघवन की भूमिका में दिखने वाले हैं।
फिल्म की कहानी आतंकवादियों के हाईजैक की एक घटना के इर्दगिर्द घूमती है। नेल्सन दिलीपकुमार ने फिल्म का निर्देशन किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अभिनेता विजय को साउथ फिल्मों में सुपरस्टार का दर्जा हासिल है। वह साउथ के सबसे अधिक फीस लेने वाले कलाकारों में शामिल हैं। खबरों की मानें तो 'बीस्ट' के लिए विजय ने करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।