Page Loader
अब जान्हवी के साथ 'बवाल' करेंगे वरुण धवन, किया नई फिल्म का ऐलान
फिल्म ‘बवाल’ में साथ नजर आएंगे वरुण धवन और जान्वही कपूर

अब जान्हवी के साथ 'बवाल' करेंगे वरुण धवन, किया नई फिल्म का ऐलान

Mar 30, 2022
04:03 pm

क्या है खबर?

वरुण धवन आजकल एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रहे हैं, वहीं जान्हवी कपूर भी अपनी आगामी फिल्मों में व्यस्त हैं। अब वरुण ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम है 'बवाल'। खास बात यह है कि इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री जान्हवी कपूर के साथ बनी है। वरुण ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है, जिसके बाद फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर उत्साहित हो गए हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।

घोषणा

अगले साल 7 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म

वरुण ने ट्वीट किया, 'अब होगा बवाल। साजिद नाडियावाला और नितेश तिवारी की अद्भुत जोड़ी के साथ काम करने के लिए उत्साहित और आभारी हूं।' नितेश तिवारी फिल्म के निर्देशक और साजिद निर्माता हैं। फिल्म में वरुण के साथ जान्हवी कपूर नजर आएंगी और यह फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दूसरी तरफ जान्हवी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इतने बेहतरीन निर्माता-निर्देशक और अभिनेता के साथ 'बवाल' की घोषणा कर बहुत आभारी और खुश हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वरुण का पोस्ट

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

यह पहला मौका होगा, जब पर्दे पर वरुण-जान्हवी की जोड़ी देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। जान्हवी उम्र में वरुण से नौ साल छोटी हैं। वह 25 की हैं, जबकि वरुण की उम्र 34 साल है।

हीरोइनें

इन अभिनेत्रियों के साथ इश्क फरमा चुके हैं वरुण

वरुण ने अपने करियर की शुरुआत आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी। उन्हें फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में इलियाना डिक्रूज और नारगिस फाखरी के साथ देखा गया। 'दिलवाले' में उनकी जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी तो 'सुई धागा' में अनुष्का शर्मा उनकी जोड़ीदार थीं। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वह श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते दिखे, वहीं 'कुली नंबर 1' में उन्हें सारा अली खान के साथ प्यार के पेंच लड़ाते देखा गया।

फिल्म

नितेश तिवारी के साथ पहली बार काम करेंगे वरुण

नितेश तिवारी एक जाने-माने निर्देशक हैं जो 'दंगल' से लेकर छिछोरे जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्में बना चुके हैं। 'दंगल' ने ना केवल तारीफें बटोरीं, वहीं कमाई के मामले में भी कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया थ। अब नितेश पहली बार वरुण को लेकर फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं। दूसरी तरफ साजिद नाडियाडवाला के साथ वरुण पहले भी 'जुड़वां 2' और 'ढिशुम' में काम कर चुके हैं। दोनों 'बवाल' के जरिए तीसरी बार साथ आ रहे हैं।

फिल्में

ये हैं वरुण और जान्हवी की आने वाली फिल्में

वरुण फिल्म 'भेड़िया' में भी नजर आएंगे। वह फिल्म 'जुग जुग जियो' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म 'इक्कीस' भी वरुण के खाते से जुड़ी है। 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन में भी वरुण अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। दूसरी तरफ जाह्नवी फिल्म 'गुड लक जैरी' और मलयालम फिल्म 'हेलन' के हिंदी रीमेक 'मिली' का हिस्सा हैं। वह करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2', तख्त, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'जन गण मन' में भी दिखाई देंगी।