थलापति विजय की फिल्म 'बीस्ट' रिलीज होते ही ऑनलाइन हुई लीक
हाल के दिनों में दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक से बढ़कर एक कई बड़ी फिल्में आई हैं। ऐसी ही एक फिल्म है 'बीस्ट', जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में साउथ के दिग्गज अभिनेता थलापति विजय मुख्य भूमिका में हैं। चिंता की बात यह है कि यह फिल्म रिलीज होते ही कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है। इससे फिल्म के मेकर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है।
तमिलरॉकर्स सहित इन वेबसाइट्स पर लीक हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विजय की फिल्म 'बीस्ट' ऑनलाइन लीक हो गई है और यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि यह फिल्म कई पायरेटेड वेबसाइट्स पर लीक हुई है। बताया जा रहा है कि 'बीस्ट' तमिलब्लास्टर्स, तमिलरॉकर्स, विडमेट और मूवीफ्लिक्स पर प्रसारित हो गई है। हाल के दिनों में पायरेसी बहुत बड़ी समस्या बनकर उभरी है, इसके बावजूद इस पर लगाम नहीं लग पाया है।
फिल्म लीक होने से विजय के फैंस हैं नाराज
कहा जा रहा है कि फिल्म के लीक हो जाने के कारण विजय के फैंस नाराज हैं। उनके फैंस सोशल मीडिया पर पायरेसी बंद करने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल जब सलमान खान की फिल्म 'राधे' लीक हुई थी, तब भी उन्होंने लोगों से पायरेसी रोकने की अपील की थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म का कोई भी सीन लीक नहीं हुआ है और प्रोडक्शन टीम बेहद सतर्क है।
हालिया रिलीज हुई ये फिल्में हुईं पायरेसी का शिकार
चाहे फिल्म सिनेमाघरों में आए या OTT पर; फिल्मों का लीक होना आम बात हो गया है। इससे पहले भी कई फिल्में पायरेसी का शिकार बन चुकी हैं। हाल में रिलीज हुई आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'द कश्मीर फाइल्स' ऑनलाइन लीक हो गई थी। 11 मार्च को आई प्रभास की 'राधे श्याम' को भी इस फर्जीवाड़ा का सामना करना पड़ा। इससे पहले दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां', अक्षय कुमार की 'अतरंगी रे' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में लीक हुई थीं।
भारत में अब भी पायरेसी पर नहीं लग पाया अंकुश
पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई भी होती आई है, बावजूद इसके कई साइटें इसे बढ़ावा देती हैं। करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली फिल्मों को ऑनलाइन लीक किए जाने से निर्माताओं को अच्छा-खास नुकसान झेलना पड़ता है। 2018 में मद्रास हाईकोर्ट ने 12,000 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था। इसमें अकेले 2,000 वेबसाइट तमिलरॉकर्स की थीं। प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी वे हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आती हैं।
'बीस्ट' में विजय के साथ नजर आईं पूजा हेगड़े
विजय के अलावा फिल्म 'बीस्ट' में पूजा हेगड़े नजर आई हैं। फिल्म के हिंदी ट्रेलर को बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने लॉन्च किया था। फिल्म में विजय का एक्शन अवतार दर्शकों को पसंद आ रहा है। फिल्म में वह एक रॉ एजेंट वीरा राघवन की भूमिका में दिखे हैं। फिल्म की कहानी आतंकवादियों के हाईजैक की एक घटना के इर्दगिर्द घूमती है। नेल्सन दिलीपकुमार ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म तमिल सहित हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'बीस्ट' की टक्कर 'KGF चैप्टर 2' से होगी। 'KGF चैप्टर 2' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 'KGF चैप्टर 2' में यश लीड रोल में हैं। वहीं, इसमें संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।