Page Loader
अपने फिल्मी करियर में पहली बार डबल रोल करने जा रहीं तापसी पन्नू
अपने फिल्मी करियर में पहली बार डबल रोल करने जा रहीं तापसी पन्नू

अपने फिल्मी करियर में पहली बार डबल रोल करने जा रहीं तापसी पन्नू

Jul 23, 2021
06:58 pm

क्या है खबर?

जब से अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर फिल्म्स लॉन्च किया है, वह सुर्खियों में हैं। 'ब्लर' उनके होम प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म है, जिससे जुड़ीं आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। पिछले दिनों खबर आई कि फिल्म में तापसी अभिनय भी करेंगी। खास बात यह है कि वह इसमें डबल रोल करती दिखेंगी और यह उनके करियर की ऐसी पहली फिल्म होगी, जिसमें वह दोहरी भूमिका में दिखेंगी। आइए पूरी खबर जानते हैं।

रिपोर्ट

जुड़वां बहनों की भूमिका में दिखेंगी तापसी

'ब्लर' 2010 में आई स्पैनिश थ्रिलर फिल्म 'जूलियाज आइज' का हिंदी रीमेक है। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें तापसी मशहूर स्पैनिश अभिनेत्री बेलेन रुएदा वाली भूमिका निभाएंगी। बेलेन ने फिल्म में डबल रोल किया था। अब तापसी भी फिल्म में दो अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म में वह तापसी दो जुड़वां बहनों की भूमिका में दिखेंगी। इससे पहले तापसी सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' में काम कर चुकी हैं, जो स्पैनिश फिल्म 'इनविजिबल गेस्ट' का हिंदी रीमेक थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

तापसी का पोस्ट

जानकारी

जानिए फिल्म 'जुलियाज आइज' के बारे में

इस फिल्म का निर्देशन गुइलम मोरालेस ने किया था, जो इसके लेखक भी थे। गिलर्मो डेल टोरो, जोकिन पड्रो और मार टारगारोना ने इस फिल्म का निर्माण किया था। बेलेन के अलावा फिल्म में लुईस होमरे और जूलिया गुतिरेज काबा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह एक ऐसी महिला की कहानी है, जो अपनी जुड़वां बहन की रहस्मयी मौत की गुत्थी सुलझा रही होती है और धीरे-धीरे एक आनुवंशिक समस्या के चलते उसकी आंखों की रोशनी चली जाती है।

शुरुआत

तापसी ने कुछ ही दिन पहले शुरू की फिल्म की शूटिंग

तापसी ने कुछ ही दिन पहले नैनीताल की खूबसूरत वादियों में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया, "पहले दिन होटल और रेस्तरां में फिल्म में तापसी और उनके पति की भूमिका निभा रहे गुलशन देवैया के बीच कुछ रोमांटिक और कुछ गहमागहमी के सीन फिल्माए गए। नैनी झील के भी कई दृश्य लिए गए।" खबर है कि अगले 40 दिनों तक नैनीताल और आसपास के इलाकों में फिल्म की शूटिंग होनी है।

फिल्में

तापसी की ये फिल्में भी हैं लाइन में

तापसी फिल्म 'शाबाश मिठू' में काम कर रही हैं। यह भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज के जीवन पर आधारित है। वह अभिनेता ताहिर राज भसीन के साथ कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'लूप लपेटा' में दिखाई देंगी। आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में तापसी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। वह निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' में काम कर रही हैं। तापसी तमिल थ्रिलर फिल्म 'जन गण मन' का भी हिस्सा हैं।