
इस दिन पर्दे पर आएगी फिल्म 'लूप लपेटा', तापसी ने बताई रिलीज डेट
क्या है खबर?
अभिनेत्री तापसी पन्नू पिछले काफी समय से कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'लूप लपेटा' को लेकर सुर्खियों में हैं।
हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया। उनकी यह फिल्म इसी साल 22 अक्टूबर को दर्शकों के बीच आएगी।
'लूप लपेटा' की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए तापसी ने इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
पोस्ट
सावी और सत्या से मिलने के लिए तैयार रहें- तापसी
'लूप लपेटा' में तापसी अभिनेता ताहिर राज भसीन के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी।
फिल्म में तापसी के किरदार का नाम सावी और ताहिर के किरदार का नाम सत्या है। तापसी ने रिलीज डेट की घोषणा करते हुए एक मोशन पोस्टर साझा किया।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'सावी और सत्या से मिलने के लिए अपनी कमर कस लीजिए। लूप लपेटा सिनेमाघरों में 22 अक्टूबर को रिलीज होगी। एक ऐसी कॉमिक-थ्रिलर, जो हमें मुश्किल से मिलती है।'
पोस्टर
फरवरी में तापसी ने शेयर किया था फिल्म का पहला पोस्टर
तापसी ने 2 फरवरी को फिल्म की पहली झलक दिखाई थी, जिसमें वह काफी कूल, लेकिन खतरनाक लुक में एक गंदे वॉशरूम की टॉयलेट सीट पर बैठी थीं।
उन्होंने लिखा था, 'लाइफ में कभी-कभी ऐसा टाइम आता है, जब हमें खुद से सवाल करना पड़ता है कि 'ये मैंने यहां कैसे खत्म कर दिया?'
तापसी ने लिखा, 'मैं भी यही सोच रही थी। इस पॉट के बारे में नहीं, लाइफ के बारे में। एक क्रेजी जर्नी में आपका स्वागत है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म का पहला पोस्टर
Life mein kabhi kabhaar aisa time
— taapsee pannu (@taapsee) February 2, 2021
aata hai jab humein khud se yeh sawaal karna padta hai “How did I end up here?”main bhi yahi soch rahi thi.
No,not the shit pot, but the shit life!
Hi,this is Savi and welcome on board a crazy ride #LooopLapeta @TahirRajBhasin @sonypicsfilmsin pic.twitter.com/gGTICCMuGr
रोमांस
दूसरे पोस्टर में दिखा तापसी और ताहिर का रोमांटिक लुक
तापसी ने वैलेंटाइन डे के दो दिन बाद सत्या का लुक भी पेश किया था। पहले पोस्टर में जहां रोमांच देखने को मिला, वहीं दूसरे पोस्टर में रोमांस की झलक दिखी।
इसके साथ तापसी ने लिखा था, 'सत्या के लिए यह पहली नजर का प्यार था और मैं बहुत भाग चुकी थी। अब बस पांव टिकाना चाहती थी।'
उन्होंने लिखा, 'जिंदगी से मार खाने की हमें आदत हो गई थी, इसलिए हमने एक-दूसरे को ही अपना पेन किलर बना लिया।'
ट्विटर पोस्ट
ये है फिल्म का दूसरा पोस्टर
Satya ke liye, it was love at first fight. Aur main... Main bahut bhaag chuki thi. Ab bas paaon tikaana chahti thi.
— taapsee pannu (@taapsee) February 16, 2021
Life se maar khaane ki humein aadat
ho gayi thi. Isiliye humne ek dusre ko hi, apna pain killer bana liya.
Enter their world of fire n ice ! #LooopLapeta pic.twitter.com/oUV9cvYm2S
जानकारी
जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' का रीमेक है 'लूप लपेटा'
इस फिल्म का निर्देशन आकाश भाटिया ने किया है और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और आयुष माहेश्वरी ने फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाला है।
'लूप लपेटा' 1998 में रिलीज हुई जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' का हिंदी रीमेक है। यह एक थ्रिलर ड्रामा है।
जर्मन फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जिसे 20 मिनट में करोड़ों रुपये की जरूरत है ताकि वह अपने बॉयफ्रेंड की जान बचा सके।
वर्कफ्रंट
'शाबाश मिट्ठू' समेत कई फिल्मों का हिस्सा हैं तापसी
'लूप लपेटा' के अलावा तापसी फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की भूमिका निभाएंगी।
'रश्मि रॉकेट', 'हसीन दिलरूबा', 'जन गण मन' और 'दोबारा' जैसी फिल्मों में भी तापसी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
पिछली बार तापसी को निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में देखा गया था। इसमें उनके अभिनय की खासी तारीफ हुई थी।