तापसी ने नैनीताल में शुरू की अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म की शूटिंग
तापसी पन्नू ने जब से अपने प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' का ऐलान किया है, वह लगातार सुर्खियों में हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली पहली थ्रिलर फिल्म का नाम है 'ब्लर'। अब खबर है कि तापसी ने अपनी टीम के साथ इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म की पूरी यूनिट शूटिंग के लिए मुंबई से नैनीताल पहुंच चुकी है। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या कुछ जानकारी मिली है।
पहले दिन गुलशन देवैया और तापसी के बीच फिल्माए गए रोमांटिक सीन
लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया, "पहले दिन होटल और रेस्तरां में फिल्म में तापसी और उनके पति की भूमिका निभा रहे गुलशन देवैया के बीच कुछ रोमांटिक और कुछ गहमागहमी के सीन फिल्माए गए। नैनी झील के भी कई दृश्य लिए गए।" उन्होंने कहा कि इस दौरान तापसी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक होटल के बाहर जमा हो गए थे, लेकिन शूटिंग की व्यस्तता के चलते तापसी व प्रसंशकों के बीच दूरी बनी रही।
तापसी का पोस्ट
फिल्म में नजर आएंगे कई स्थानीय कलाकार
दैनिक जागरण के मुताबिक अगले 40 दिनों तक नैनीताल और आसपास के इलाकों में फिल्म की शूटिंग होनी है। इसमें कई स्थानीय कलाकारों को अभिनय का मौका मिला है। बीते दिनों करीब 250 कलाकारों का ऑडिशन लिया गया था, जिनमें से एक दर्जन से अधिक कलाकारों का चयन किया गया है। पहले दिन हल्द्वानी की रक्षिता पंत, रुद्रपुर के रजत सुखीजा और काशीपुर के रचित शर्मा को अभिनय का मौका मिला। फिल्म में स्थानीय कलाकार भी अहम भूमिका में दिखेंगे।
तापसी ने हाल ही में किया था अपने प्रोडक्शन हाउस का ऐलान
तापसी ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस का ऐलान करते हुए लिखा था, 'मैं इस नए सफर पर निकलने और अपने प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' के सहारे सिनेमा के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए उत्साहित हूं। हमेशा से मैं इस बारे में सोचा करती थी।' उन्होंने लिखा, 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' के माध्यम से उन नई प्रतिभाओं को सशक्त बनाना मेरा लक्ष्य है, जो कामयाबी की तलाश में हैं और मेरी ही तरह जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है।'
स्पैनिश थ्रिलर फिल्म 'जूलियाज आइज' की कहानी से प्रेरित होगी 'ब्लर' की कहानी
पिछले दिनों चर्चा थी कि तापसी 2010 में आई हिट स्पैनिश थ्रिलर फिल्म 'जुलियाज आइज' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी, जिसमें उनकी जोड़ी गुलशन देवैया के साथ बनी है। हालांकि, यह जानकारी नहीं मिली थी कि फिल्म की प्रोड्यूसर भी तापसी ही हैं। 'जुलियाज आइज'एक ऐसी महिला की कहानी है, जो अपनी जुड़वां बहन की रहस्मयी मौत की गुत्थी सुलझा रही होती है और धीरे-धीरे एक आनुवंशिक समस्या के चलते उसकी आंखों की रोशनी चली जाती है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी तापसी
तापसी फिल्म 'शाबाश मिठू' में काम कर रही हैं। यह भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज के जीवन पर आधारित है। वह अभिनेता ताहिर राज भसीन के साथ कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'लूप लपेटा' में दिखाई देंगी। आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में तापसी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। तापसी निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' में काम कर रही हैं। वह तमिल थ्रिलर फिल्म 'जन गण मन' का भी हिस्सा हैं।