तापसी पन्नू ने शुरू की मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' की शूटिंग
अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। इन्हीं में एक है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक, जिसमें तापसी अहम भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म का नाम 'शाबाश मिठू' है। खबर है कि तापसी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी यह तस्वीर पोस्ट कर प्रशंसकों को ये जानकारी दी है। आइए जानते हैं तापसी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
क्रिकेट के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं तापसी
शूट के पहले दिन अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए तापसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'चलिए शुरू करते हैं। पहला दिन, शाबाश मिठू...।' तापसी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह हाथ में बैट पकड़े और हेलमेट लगाए नजर आ रही हैं। प्रशंसकों को उनका यह क्रिकेटर वाला अवतार बेहद पसंद आ रहा है। तापसी को देख तो ऐसा ही लग रहा है कि वह क्रिकेटर की भूमिका के साथ इंसाफ करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
यहां देखें तापसी का पोस्ट
जानिए फिल्म 'शाबाश मिठू' के बारे में
'शाबाश मिठू' की बात करें तो इसकी कहानी भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली दोराई राज के जीवन पर आधारित है। इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं और इस फिल्म को प्रिया अवन ने लिखा है। फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियो कर रहा है। तापसी ने मिताली राज की दोस्त और पूर्व क्रिकेटर नूशिन अल खादिर से क्रिकेट की कोचिंग ली है। 2019 में मिताली राज के जन्मदिन पर इस फिल्म की घोषणा हुई थी।
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं मिताली राज
मिताली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी में भारत साल 2017 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। महिला वनडे क्रिकेट में मिताली राज से आगे कोई दूसरी प्लेयर नहीं दिखाई देती है। सबसे ज्यादा 7,098 रन बनाकर वह विश्व में नंबर वन हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा 55 अर्धशतक उनके नाम हैं। टी-20 में भी वह सबसे ज्यादा रन (2,364) बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
ये हैं तापसी की आने वाली फिल्में
तापसी ने हाल ही में फिल्म 'लूप लपेटा'की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वह फिल्म 'रश्मि रॉकेट'में नजर आएंगी। आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भी वह एक एथलीट की भूमिका निभाएंगी। तापसी निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' में भी काम कर रही हैं। इसके अलावा वह आनंद राय की फिल्म 'हसीन दिलरूबा' में नजर आने वाली हैं। राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में तापसी सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आ सकती हैं।