अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' में नजर आएंगी तापसी पन्नू
क्या है खबर?
लॉकडाउन के बाद स्थितियां सामान्य होते ही बॉलीवुड में कई फिल्मों की घोषणा हो रही है।
2018 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा 'मनमर्जियां' के बाद अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू फिर एक फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं।
यह एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी, जिसका टाइटल 'दोबारा' रखा गया है। इसकी घोषणा निर्देशक अनुराग और अभिनेत्री तापसी ने की है।
उन्होंने दो मिनट का वीडियो क्लिप साझा करके फिल्म के बारे में जानकारी दी है।
वीडियो टीजर
वीडियो टीजर में दिखी तूफान आने की चेतावनी
जारी किए गए टीजर में तापसी पन्नू कहीं से घर पहुंचती हैं। इसके बाद स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखती हैं।
टीजर में मौसम विभाग के हवाले से कहा जाता है कि 1996 में आया चक्रवात फिर आ सकता है।
इलेक्ट्रिकल चार्जेज होने के कारण इस तूफान के व्यवहार को भांपना मुश्किल बताया जाता है। इसके मद्देनजर घर के सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद रखने की सलाह दी जाती है।
उम्मीद है कि फिल्म में साइंस का जबरदस्त फिक्शन दिखने को मिलेगा।
जानकारी
टीजर में अनुराग और तापसी की बातचीत है रोचक
जारी किए गए टीजर वीडियो में अनुराग तापसी को यह कहते हुए दिखते हैं कि वे इस फिल्म को उन्हें ऑफर करना चाहते हैं। साथ ही वह फिल्म में 'टाइम' को महत्वपूर्ण बताते हैं। इसमें तापसी और अनुराग की बातचीत बेहद रोचक है।
शूटिंग
फिल्म की शूटिंग जल्द होगी शुरू
निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का वीडियो टीजर शेयर किया है। इस ट्विटर पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'देखिए कि क्या होता है जब आप ब्रह्मांड के आयामों में समय की यात्रा करते हैं। जल्द शुरू होगा फिल्मांकन! #दोबारा'।
वहीं, तापसी पन्नू ने भी ट्वीट कर लिखा, 'समय। अंतरिक्ष। ब्रह्मांड। 2021 आपको हर चीज पर सवाल खड़ा करने का मौका देगा। फिल्मांकन जल्द ही शुरू हो जाएगा!।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अनुराग का ट्विटर पोस्ट
See what happens when you travel time across the dimensions of the universe. Filming begins soon!#Dobaaraa@ektarkapoor #ShobhaKapoor @RuchikaaKapoor @SunirKheterpal @bosegaurav @AthenaEnm @taapsee @_CultMovies #CultMovieshttps://t.co/4LGI8p0VMu
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 12, 2021
बयान
फिल्म में नया थ्रिलर देखने को मिलेगा- निर्देशक
फिल्म के बारे में बात करते हुए कश्यप ने कहा, "हम फिल्म 'दोबारा' के जरिए एक दिलचस्प और नई थ्रिलर कहानी को दशर्कों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। प्रयास रहेगा कि फिल्म में दर्शकों को कुछ नया थ्रिलर दिखाऊं।"
बयान
सौभाग्यशाली हूं कि थ्रिलर फिल्में करना का मौका मिला- तापसी
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा, "यह फिल्म अपने तरह का एक अलग थ्रिलर बनने जा रही है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस तरह की थ्रिलर फिल्में करने का मौका मिला है। मैं आगे भी इस तरह की फिल्मों में बेहतर करने की कोशिश करुंगी।"
उन्होंने आगे कहा, "यह अपने आप में अनूठी फिल्म होगी क्योंकि इसे अनुराग निर्देशित कर रहे हैं। साथ ही फिल्म को एकता कपूर निर्मित कर रही हैं।"
जानकारी
कश्यप और तापसी का तीसरा प्रोजेक्ट है फिल्म 'दोबारा'
2018 में रिलीज हुई 'मनमर्जियां' के बाद 'दोबारा' तापसी और कश्यप की दूसरी फिल्म है, जिसमें वे साथ काम कर रहे हैं।
'मनमर्जियां' में अभिनेता अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
इसके अलावा तापसी और अनुराग फिल्म 'सांड की आंख' में भी साथ काम कर चुके हैं। कुल मिलाकर ये दोनों अब तक तीन फिल्मों के प्रोजेक्ट पर साथ काम कर चुके हैं। इन दोनों का तीसरा और नया प्रोजेक्ट फिल्म 'दोबारा' है।
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा में हैं तापसी और अनुराग
अभिनेत्री तापसी पन्नू अभी अपनी कई प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'लूप लपेटा' का फर्स्ट लुक शेयर किया था।
इसके अलावा वह क्रिकेटर मिताली राज की बयोपिक 'शाबाश मिट्ठू' की ट्रेनिंग लेकर भी चर्चा में रही हैं।
वहीं, 'गुलाब जामुन' निर्देशक अनुराग की बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जो इसी साल रिलीज हो सकती है। इसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।