LOADING...
श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की 'कपकपी' का टीजर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की 'कपकपी' का टीजर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Apr 25, 2025
01:43 pm

क्या है खबर?

अभिनेता श्रेयस तलपड़े काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'कपकपी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिर में श्रेयस के साथ तुषार कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'गोलमाल 3' और 'गोलमाल रिटर्न्स' के बाद यह श्रेयस और तुषार के बीच तीसरा सहयोग है। अब निर्माताओं ने 'कपकपी' का टीजर जारी कर दिया है, जो हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है। हमेशा की तरह श्रेयर और तुषार की अदाकारी को काफी पसंद किया जा रहा है।

रिलीज तारीख

23 मई को रिलीज होगी फिल्म

'कपकपी' को 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द खत्म हो जाएगा। निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'इसकी शुरुआत एक खेल से हुई थी... अब यह उनके साथ खेल रहा है। एक हॉरर कॉमेडी जो आपकी हंसी को रोक देगी।' इस फिल्म के निर्देशन की कमान संगीथ सिवन ने संभाली है, वहीं जयेश पटेल फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट