
ऐपल को बड़ा झटका, महीने भर में 4 AI शोधकर्ता मेटा में हुए शामिल
क्या है खबर?
ऐपल के एक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शोधकर्ता अब मार्क जुकरबर्ग की मेटा में शामिल हो गए हैं। बोवेन झांग ने हाल ही में ऐपल छोड़कर मेटा की सुपरइंटेलिजेंस लैब्स (MSL) जॉइन कर ली है। इससे पहले 3 अन्य विशेषज्ञ (टॉम गुंटर, रुमिंग पैंग और मार्क ली) भी मेटा की टीम में शामिल हो चुके हैं। इस तरह लगातार कंपनी के 4 प्रमुख AI शोधकर्ताओं का जाना ऐपल की AI टीम के लिए चुनौती बन गया है।
ऑफर
महंगे ऑफर से मेटा खींच रहा प्रतिभा
गुंटर जैसे सीनियर लैंग्वेज मॉडल विशेषज्ञ ने 30 जून को ऐपल छोड़ा और 17 जुलाई को मेटा से जुड़ गए। पैंग की नियुक्ति मेटा को लगभग 1,700 करोड़ रुपये में पड़ी, जिससे मेटा की प्रतिबद्धता और रणनीति साफ झलकती है। ऐपल फाउंडेशन मॉडल्स (AFM) टीम का हिस्सा रह चुके मार्क ली भी इस दौरान मेटा में शामिल हुए। ये सभी बदलाव केवल 1 महीने के अंदर हुए हैं, जिससे यह ट्रेंड और भी खास हो जाता है।
अन्य
ऐपल को अपने AI कर्मचारियों को रोकना मुश्किल
ऐपल को अपने AI शोधकर्ताओं को बनाए रखने में परेशानी हो रही है, खासकर जब मेटा जैसी कंपनियां भारी वेतन और सुविधाएं ऑफर कर रही हैं। रिपोर्टों के अनुसार, ऐपल अब AFM टीम के वेतन में हल्की बढ़ोतरी कर रही है, लेकिन यह बढ़ोतरी मेटा जैसे ऑफर्स के सामने नाकाफी साबित हो रही है। AI क्षेत्र में प्रतिभा को बनाए रखने के लिए ऐपल को अब और आक्रामक रणनीति अपनानी पड़ सकती है।