Page Loader
'जुबली' की अपार सफलता के बाद वामिका गब्बी ने खरीदी नई गाड़ी, जानिए इसकी कीमत 
'जुबली' की आपार सफलता के बाद वामिका गब्बी ने खरीदी नई गाड़ी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@wamiqagabbi)

'जुबली' की अपार सफलता के बाद वामिका गब्बी ने खरीदी नई गाड़ी, जानिए इसकी कीमत 

Jul 13, 2023
03:59 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री वामिका गब्बी को पिछली बार वेब सीरीज 'जुबली' में देखा गया था। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। अब 'जुबली' की अपार सफलता के बाद वामिका ने खुद को जीप मेरिडियन उपहार में दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपनी नई कार की खरीद का जश्न मनाती नजर आ रही हैं। वामिका ने 7 सीटर वाली SUV खरीदी है, जिसकी कीमत 38 लाख रुपये है।

वामिका

मुझे प्यार देने के लिए शुक्रिया- वामिका गब्बी

वामिक ने लिखा, 'मेरी पहली कार। मम्मी-पापा की सहायता और खुद की मेहनत से खरीदी हुई ये गाड़ी हमेशा याद रहेगी। मैं अपने प्रशंसकों की बहुत आभारी हूं, जो मुझे बिना शर्त इतना कुछ देते हैं। मैं आप लोगों से प्यार करती हूं। उन सभी जानवरों की आभारी हूं जो मुझे प्यार के मूल्यवान सबक सिखाने के लिए मेरे जीवन में आए। प्रेम वह परम शक्ति है जो सबके पास हो सकती है और मैं शक्तिशाली महसूस करती हूं।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो