'द भूतनी' रिव्यू: लोग बोले- 'भूतों के बाबा' संजय दत्त हैं इस फिल्म की जान
क्या है खबर?
संजय दत्त फिल्म 'द भूतनी' को लेकर चर्चा में हैं, जो अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' के साथ 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें संजय के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
फिल्म का फर्स्ट शो देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है।
आइए जानें जनता को कैसी लगी 'द भूतनी'।
प्रतिक्रिया
फिल्म देख क्या बोले लोग?
फिल्म कुछ को अच्छी लगी तो कुछ ने कहा कि इसे देखने के लिए दिमाग फ्रिज में रखकर जाना।
एक ने लिखा, 'जब-जब भूत भगाने वाले आधुनिक बाबा (संजय दत्त) स्क्रीन पर आए, बस तभी मजा अया। बाकी तो डिब्बा गोल है।'
एक लिखते हैं, 'इस फिल्म ने साबित कर दिया कि एक चीज के पीछे मत पड़ो। स्क्रिप्ट बेकार हो तो हॉरर कॉमेडी भी काम नहीं करेगी।'
एक कमेंट है, 'बाबा का ऐसा मजेदार रूप पहली बार दिखा है।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
#TheBhootnii proves that not all horror comedies would work, though it is the flavour of the season. The script is poor and the execution fails to do justice. The basic idea is promising and a skillful director could have made a great film out of it https://t.co/Fi5SPHvqZE
— Fenil Seta (@fenil_seta) May 1, 2025
प्रदर्शन
बाबा ने बचा लिए लोगों के पैसे
एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म द भूतनी अच्छी लगी। जहां मौनी रॉय ने बढ़िया काम किया, वहीं संजय दत्त की शानदार कॉमिक टाइमिंग ने मजा बढ़ा दिया।'
एक ने लिखा, 'हॉरर के मोर्चे पर कमजोर, बस कॉमेडी है, पर जो भी है बाबा ने मजे लगा दिए।'
एक कमेंट है, 'बाबा ने एक खराब लिखी गई फिल्म को देखने लायक बनाया है।'
एक ने लिखा, 'मैं तो सोच रहा हूं कि बाबा न होते तो पैसे बर्बाद हो जाते।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर ने की फिल्म की तारीफ
Just watched #TheBhootniiReviews and I actually had a really good time. It’s not your typical horror film, there’s something very desi and quirky about it. Mouni Roy looked amazing, but it wasn’t just about her being glam. She actually held her own as the bhootni. And Sanjay Dutt… pic.twitter.com/FkLvFJTf38
— Anuj Prajapati (@anujprajapati11) May 1, 2025
नयापन
फिल्म में नया क्या है?
लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी अधपकी है। इसमें कुछ नयापन नहीं है। नयापन बस यह है कि भूतों को भगाने के लिए हनुमान चालीसा के बजाय शिव तांडव का प्रयोग है।
भूत पकड़ने वाला तांत्रिक आधुनिक है, जो विज्ञान की मदद से भूतों को पकड़ता है।
भूत भगाने वाले बाबा की भूमिका फिल्म में संजय ने निभाई है और भूतनी के किरदार में मौनी रॉय हैं।
ज्यादातर लोगों की मानें तो 'बाबा' इस फिल्म की जान हैं।
समीक्षा
'भूल भुलैया' वाले पीट लेंगे माथा?
बता दें कि समीक्षकों ने भी फिल्म की ज्यादा तारीफ नहीं की है।
ज्यादातर का यही मानना है कि न तो यह ढंग से हंसाती है और ना ही डराती है, वहीं कुछ का तो यह भी कहना है कि 'भूल भुलैया' जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्में देखने वाले तो 'द भूतनी' देख माथा पीट लेंगे।
फिल्म में संजय की तारीफ हो रही है, वहीं कॉमेडी पंच भी अच्छे हैं, लेकिन कहानी किसी को कुछ खास पसंद नहीं आई हैं।