
पलक तिवारी की 'रोमियो S3' का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
श्वेता तिवारी की बेटी और अभिनेत्री पलक तिवारी काफी समय से फिल्म 'द भूतनी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
उनकी यह फिल्म कल यानी 1 मई को दर्शकों के बीच आएगी। इसमें संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
'द भूतनी' के बाद पलक फिल्म 'रोमियो S3' में दिखाई देंगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान गुड्डू धनोआ ने संभाली है।
अब 'रोमियो S3' से पलक की पहली झलक सामने आ गई है।
पोस्टर
16 मई को रिलीज होगी फिल्म
'रोमियो S3' में पलक के साथ ठाकुर अनूप सिंह नजर आएंगे। सामने आए पोस्टर में दोनों की झलक दिख रही है। जहां अनूप पुलिस की पर्दी में नजर आ रहे हैं तो वही पलक उनका हाथ पकड़े भागती दिख रही हैं।
पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
पेन स्टूडियो ने इस फिल्म पर पैसा लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
PEN STUDIOS - GUDDU DHANOA UNVEIL 'ROMEO S3' FIRST LOOK POSTER – 16 MAY 2025 RELEASE... #RomeoS3 – starring #ThakurAnoopSingh and #PalakTiwari in the lead roles – is set for a theatrical release on 16 May 2025.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 30, 2025
Directed by #GudduDhanoa, the action entertainer is produced by… pic.twitter.com/HYWtLR1Eyx