LOADING...
टेस्ला पर एक हादसे के लिए लगा जुर्माना, ऑटोपायलट तकनीक का बताया दोष 
टेस्ला की ऑटोपायलट तकनीक फिर विवादों में आ गई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टेस्ला पर एक हादसे के लिए लगा जुर्माना, ऑटोपायलट तकनीक का बताया दोष 

Aug 02, 2025
11:06 am

क्या है खबर?

मियामी की संघीय अदालत ने 2019 में ऑटोपायलट ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस टेस्ला मॉडल S से हुई भीषण दुर्घटना के लिए कंपनी को आंशिक रूप से दोषी पाया है। रिपोर्ट के अनुसार, जूरी ने कंपनी को दंडात्मक और क्षतिपूर्ति राशि के रूप में लगभग 24.25 करोड़ डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) का भुगतान करने का आदेश दिया है। यह फैसला एलन मस्क के लिए एक झटका है, जिन्होंने सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक को कंपनी के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया है।

मामला 

क्या था मामला?

CNBC के अनुसार, 2019 में मॉडल S एक चौराहे पर SUV से टकरा गई, जिससे पैदल यात्री की माैत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया। वादी पक्ष ने तर्क दिया कि कार चालक और ऑटोपायलट सिस्टम के समय पर ब्रेक नहीं लगाने से दुर्घटना हुई। जूरी ने चालक को दो-तिहाई और टेस्ला को एक-तिहाई दोषी ठहराया है। दूसरी तरफ टेस्ला ने इसमें चालक की गलती बताते हुए फैसले को गलत ठहराया और अपील करने की बात कही।

बयान 

वादी पक्ष के वकील ने क्या कहा?

वादी पक्ष के मुख्य वकील ब्रेट श्राइबर ने टेकक्रंच को दिए बयान में कहा कि टेस्ला ने ऑटोपायलट को केवल नियंत्रित पहुंच वाले राजमार्गों के लिए डिजाइन किया था, फिर भी जानबूझकर चालकों को इसे अन्यत्र इस्तेमाल करने से नहीं रोका गया। उन्होंने कहा, "टेस्ला के झूठ ने हमारी सड़कों को दोषपूर्ण तकनीक के लिए परीक्षण पथ बना दिया, जिससे आम अमेरिकी खतरे में पड़ गए हैं।" बता दें कि यह तकनीक शुरुआत से ही विवादों में रही है।