LOADING...
अक्षय कुमार की पिछली 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रहा ऐसा हाल, 'केसरी 2' से बढ़ीं उम्मीदें 
अक्षय कुमार की पिछली 5 फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड देखें (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

अक्षय कुमार की पिछली 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रहा ऐसा हाल, 'केसरी 2' से बढ़ीं उम्मीदें 

Apr 15, 2025
03:17 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार एक समय हिट मशीन हुआ करते थे, लेकिन अब उनका जादू फीका पड़ता जा रहा है। लग रहा था कि 'स्काई फोर्स' से उनकी हिट की तलाश पूरी हो जाएगी, लेकिन वह असफल फिल्मों की कतार में शामिल हो गई। आने वाले समय में अक्षय फिल्म 'केसरी 2' में नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी। आइए अक्षय की सिनेमाघरों में आईं पिछली 5 फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।

#1

'बड़े मियां छोटे मियां' 

शुरुआत करते हैं 2024 में आई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से। इसमें अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आए थे। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। 350 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 65.96 करोड़ रुपये कमाए थे। मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित रॉय भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

#2

'सरफिरा'

'बड़े मियां छोटे मियां' के बाद अक्षय फिल्म 'सरफिरा' लेकर आए थे। इसमें उनके साथ परेश रावल और राधिका मदान नजर आए थे। सुधा कोंगारा ने फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी। टिकट खिड़की पर यह सिर्फ 24.85 करोड़ रुपये जुटा पाई, जबकि फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये था। इस फिल्म को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

#3

'खेल खेल में'

अक्षय की फिल्म 'खेल खेल में' से निर्माताओं के साथ-साथ खिलाड़ी कुमार के प्रशंसकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई। अक्षय के साथ इसमें तापसी पन्नू, एमी विर्क, वाणी कपूर और फरदीन खान जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया था। 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 39.29 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

#4

'सिंघम अगेन'

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' बीते साल 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय के साथ अजय देवगन, रवीना टंडन, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आए थे। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 297.4 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे, जबकि इसका बजट 350 करोड़ रुपये था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

#5

'स्काई फोर्स'

पिछली बार अक्षय फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया। अक्षय को उम्मीद थी कि इससे उनकी हिट की तलाश पूरी हो जाएगी, लेकिन फिल्म ने बजट के मुकाबले खास कमाई नहीं की। यह फिल्म केवल 144 करोड़ रुपये जुटा पाई थी। फिल्म का बजट 160 कोरड़ रुपये था। इसमें वीर पहाड़िया और सारा अली खान जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो देख सकते हैं।