LOADING...
सोहेल खान ने किराए पर दी अपनी ये प्रॉपर्टी, हर महीने मिलेंगे इस लाख रुपये 
सोहेल खान ने किराए पर दी प्रॉपर्टी

सोहेल खान ने किराए पर दी अपनी ये प्रॉपर्टी, हर महीने मिलेंगे इस लाख रुपये 

Apr 30, 2025
05:16 pm

क्या है खबर?

अभिनेता और फिल्म निर्माता सोहेल खान ने मुंबई के ब्रांदा में स्थित अपनी एक दुकान आयरिश हाउस फूड एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को किराए पर दी है। इसके लिए उन्हें आयरिश हाउस फूड एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से करीब 16.89 लाख रुपये का भुगतान प्रत्येक महीना किया जाएगा। सोहेल ने 5 साल के लिए अपनी यह प्रॉपर्टी लीज पर दी है। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन के अनुसार, इस समझौते को इस साल मार्च में पंजीकृत किया गया था।

रिपोर्ट

3 साल बाद बढ़ेगा किराया

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सोहेल की इस प्रॉपर्टी की कीमत 10.3 करोड़ रुपये है। यह दुकान गैस्पर एन्क्लेव में स्थित है और 1,290.57 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई है। आयरिश हाउस फूड एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड और सोहेल के बीच मार्च, 2025 में सौदा हुआ था। इस दौरान 60 लाख रुपये सुरक्षा जमा लिया गया। पहले 3 महीने किराया 16.89 लाख रुपये रहेगा और फिर 2 साल के लिए यह किराया 17.73 लाख रुपये हो जाएगा।

करियर

सोहेल ने किया इन फिल्मों का निर्माण

सोहेल ने कई फिल्मों का निर्माण किया है। हालांकि उन्हें सफलता फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया?' (2005) से मिली। 2007 में उनकी फिल्म 'पार्टनर' ने भी कमाल का कारोबार किया था। इस फिल्म में सलमान खान के साथ गोविंदा भी नजर आए थे। सोहेल ने 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हेलो ब्रदर' और 'किसान' जैसी फिल्मों का कहानी भी लिखी है। इसके अलावा सोहेन 'मैंने दिल तुझको दिया', 'डरना मना है' और अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं।