Page Loader
ऑस्कर 2025: 'अनोरा' बनी बेस्ट पिक्चर, फिल्म की झोली में गए कुल 5 पुरस्कार
'अनोरा' को मिला बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर पुरस्कार

ऑस्कर 2025: 'अनोरा' बनी बेस्ट पिक्चर, फिल्म की झोली में गए कुल 5 पुरस्कार

Mar 03, 2025
10:53 am

क्या है खबर?

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2025 के विजेताओं का ऐलान हो गया है और इस बार पुरस्कार समारोह में फिल्म 'अनोरा' की धूम रही। फिल्मी जगत से जुड़े सितारों को सम्मान देने वाले ऑस्कर की मेजबानी इस साल कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन ने की, जिनकी हिंदी सुन भारतीय दर्शक भी कायल हो गए। ऑस्कर 2025 में अनोरा को बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर पुरस्कार मिला है। हालांकि, इसे एक नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा 5 पुरस्कार झटके हैं।

फिल्में

ये 10 फिल्में थीं ऑस्कर की दौड़ में शामिल

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर के लिए कुल 10 फिल्मों को नामित किया गया था, जिसमें 'अनोरा' के अलावा 'द ब्रूटलिस्ट', 'ए कंप्लीट अननोन', 'ड्यून: पार्ट 2', 'आई एम स्टिल हीयर', 'निकेल बॉयज', 'द सब्स्टेंस', 'विकेड', 'कान्क्लेव' और 'एमिलिया पेरेज' शामिल थीं। इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'अनोरा' ने बाजी मार ली है। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक से लेकर बेस्ट फिल्म एडिटिंग, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का पुरस्कार भी जीता।

ट्विटर पोस्ट

'अनोरा' बनी बेस्ट पिक्चर

फिल्म

'अनोरा' के बारे में

अनोरा एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन सीन बेकर ने किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है और इसके सह-निर्माता भी सीन ही हैं। मिकी मैडिसन, मार्क आइडेलशेटिन, यूरा बोरिसोव, कैरेन करागुलियान, वाचे तोवमास्यान और अलेक्सेई सेरेब्रीकोव जैसे सितारे इस फिल्म का हिस्सा हैं। 60 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ने खूब वाहवाही लूटी थी।